Type Here to Get Search Results !

हरियाणा के नंबरदार हुए हाईटेक, सरकार ने दिए स्मार्टफोन

तावडू़ में 1&8 नंबरदारों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 9000 मूल्य के ई-रूपी वाउचर भेंट 

नूंह 5 जुलाई(ब्योरो रिपोर्ट) प्रदेश के नंबरदारों को डिजिटिलाइजेशन की पहल से जोड़ते हुए उन्हें हाईटेक बनाने की दिशा में मंगलवार को तहसील तावडू़ में 1&8 नंबरदारों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपहार स्वरूप 9000 मूल्य के ई-रूपी वाउचर भेंट किए। आजादी के अमृत महोत्सव के तावडू़ तहसील में आयोजित इस  कार्यक्रम में एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल ने नंबरदारों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नंबरदारों की अहम भूमिका है।
तहसील तावडू़ में आयोजित शिविर में नंबरदार अपनी पंसद के मोबाईल देखते हुए। 
किसी व्यक्ति का कोर्ट में कोई मुकदमा हो या तहसील से संबंधित कोई कार्य अथवा सरकार की तरफ़ से मुआवजा वितरण का कार्य हो, आबियाना एकत्रित करने या खराब फसलों की गिरदावरी आप हर क्षेत्र में प्रमुखता से अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। वहीं सरकार व आमजन के बीच संवाद स्थापित करने में भी आप एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ऐसे में समाज में डिजिटल क्रांति के दौर में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए आपको भी हाईटेक बनाने की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें 

राइट टू सर्विस के दायरे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील!

यह भी पढ़ें 

मेवात जिले के रवा गांव के जंगल में 135 किलो गोमांस बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार।

 इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस दिशा में सार्थक पहल की और  नंबरदारों को 9000 के मूल्य के स्मार्टफोन उपहार स्वरूप भेंट करने की योजना को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि आपको दिए गए यह स्मार्टफोन गांव की समस्याओं को प्रशासन व सरकार तक पहुँचाने में निर्णयक साबित होंगे। साथ ही आपकी कार्यकुशलता में भी बढ़ोतरी होगी और कार्यों में तेजी लाने के प्रमुख कारक बनेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई नंबरदार 9000 रुपए से अधिक मूल्य का मोबाइल फोन लेना चाहता है तो वह प्रीपेड ई -वाउचर के साथ अतिरिक्त कीमत देकर अपनी पसंद का मोबाइल ले सकता है।

यह भी पढ़ें 

 एसडीएम ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से सभी नंबरदारों को सरकार की नई योजनाओं और घोषणाओं से अपडेट रहने में मदद मिलेगी। वहीं स्मार्टफोन के माध्यम से वे अपने जिला के विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ साथ किसी भी प्राकृतिक आपदा की अग्रिम सूचना जैसे बाढ़ की संभावना आदि व सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में रह सकते हैं और किसी भी कानून व्यवस्था के विषय या उनके गांव में नए विकास कार्यों के बारे में जिला प्रशासन के साथ जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं। दौरान आयोजन स्थल पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डीआरओ मनवीर सांगवान, तहसीलदार शालनी लाठर, नायब तहसीलदार आंनद रावत सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व इंडियन बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.