Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

अपराध जांच शाखा नूंह पुलिस ने 355.200 कि.ग्रा. गांजा व कैंटर सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार।

अपराध जांच शाखा नूंह पुलिस ने 355.200 कि.ग्रा. गांजा व कैंटर सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार।

बरामद गांजे की कीमत करीब 36 लाख रुपए ।

डी.सी.नहलिया / नूंह; जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, निरीक्षक जंगशेर प्रभारी अपराध जांच शाखा नू़ंह पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नूंह-सोहना रोड पर केएमपी हाईवे के पास, एक बंद होटल के निकट छापेमारी कर एक कैंटर से 355.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । इस मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस हिरासत मे तस्कर 

 
हरिंदर कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह श्री राजेश कुमार के निर्देश अनुसार अपराध की रोकथाम हेतु नूंह सीआईए की टीम गस्त पर थी। इस दौरान टीम के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिले में एक वाहन में नूंह सोहना रोड के माध्यम से भरकर मादक पदार्थ लाया जाएगा।

यह भी पढे:- हरियाणा में CET का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 दिन दिए।

  इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर नियम अनुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान कृष्ण पुत्र प्रताप सिंह निवासी दिचाऊ कला, थाना बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ दिल्ली (हाल पता: गली नंबर 2, सिमरन जीत नगर, बस्ती जोधेवाल, लुधियाना) और ऋषि पाल पुत्र रामशरण निवासी खसोरा थाना हरपालपुर जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश (हाल पता: गली नंबर 8, दुर्गा विहार, नजफगढ़ दिल्ली) के रूप में हुई । उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैंटर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भरकर ले जाया जा रहा है। इस आधार पर सीआईए नूंह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैंटर को रोका और उसकी नियम अनुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान कैंटर से 355.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

👉 यह भी पढे आज की ताजे खबरे । 

 कैंटर का चालक कृष्ण और परिचालक ऋषि पाल मौके पर मौजूद थे, जिन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया और थाना रोजका मेव में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बरामद कैंटर और गांजा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नशे के इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और स्रोत का पता लगाया जा सके। नूंह पुलिस की इस कार्यवाही को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner