Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

चोरी की वारदात का खुलासा।पुन्हाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की नकदी व चांदी बरामद.

चोरी की वारदात का खुलासा।पुन्हाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की नकदी व चांदी बरामद.


पुष्पेंद्र शर्मा / नूंह। जिले के थाना शहर पुन्हाना पुलिस ने किराना स्टोर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ नकदी और चांदी के समान बरामद किए हैं।

यह भी पढे *हरियाणा प्रदेश में CET का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 दिन दिए।*

खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । 

 जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 21 मई 2025 को उत्तम चंद पुत्र प्रकाश चंद निज्ज़वासी वार्ड नंबर 7, जगालगढ़ रोड पुन्हाना ने थाना पुन्हाना में शिकायत दी थी कि 20 मई की रात उनकी दुकान "उत्तम किराना स्टोर" से लगभग 3.40 लाख रुपये नकद और करीब 300 ग्राम चांदी व अन्य सामान की चोरी हो गई है।

👉यह भी पढ़ें👉 हरियाणा प्रदेश में ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।

 शिकायत के आधार पर पुन्हाना शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गत 25 मई को दो आरोपी तारीफ उर्फ कुत्ती पुत्र मोहम्मद कासम निवासी मुबारकपुर रावलकी व वसीम अकरम उर्फ हक्का पुत्र निजामुद्दीन निवासी मुबारकपुर रावलकी जिला नूंह को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ नकदी और चांदी के समान बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम में से तारीफ उर्फ कुत्ती से 20,000 रुपये नकद, 163 रुपये की खरीददारी की वस्तुएं, 4 चांदी के सिक्के और एक चांदी का बिस्कुट बरामद किया गया वहीं आरोपी वसीम अकरम उर्फ हक्का पुत्र निजामुद्दीन से 27640 रुपए, कुछ चांदी सिक्के और अन्य समान को बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेशकर पूछताछ व बरामदगी के लिए दो दिन रिमांड पर लिया गया ।

👉यह भी पढ़ें👉 आमजन को देख बीच सडक़ में ही गाड़ी रोककर जनदरबार लगा लेते हैं हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंग सैनी।

 रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी। जिसमें वारदात को लेकर और खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से की गई इस कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner