नूंह में एटीएम के
बाहर 15 लाख की लूट, पिस्टल दिखाकर नकाबपोश बदमाश फरार।
डी.सी. नहलिया / नूंह। तावडू खंड के खोरी कला चौकी क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 15 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए। वारदात उस समय हुई जब पीड़ित कर्मचारी एटीएम में कैश जमा करने गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
![]() |
फोटो :-तावडू खंड की खोरी कला चौकी क्षेत्र में लूट के बाद एटीएम पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करती। |
पीड़ित संदीप निवासी खिजुरिवास, भिवाड़ी (राजस्थान) एक निजी कैश कलेक्शन कंपनी में काम करता है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह नूंह जिले के हनुमान नगर स्थित एटीएम में 15 लाख 10 हजार रुपये जमा करने पहुंचा था। उसी समय दो नकाबपोश बदमाश उसका पीछा करते हुए एटीएम के अंदर घुस आए। उन्होंने संदीप पर देसी पिस्टल तान दी और हाथ से बैग छीन लिया जिसमें नकद राशि रखी हुई थी। लूट के बाद जब संदीप ने शोर मचाया तो देखा कि आरोपियों का तीसरा साथी एटीएम से कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़ा था। तीनों बदमाश वारदात के बाद तेजी से वहां से फरार हो गए। घटना के बाद संदीप सबसे पहले भिवाड़ी के फूलबाग थाना पहुंचा, लेकिन पुलिस ने क्षेत्राधिकार के बाहर का मामला बताकर शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह हरियाणा के खोरी कला चौकी पहुंचा, जहां उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया। सूचना मिलते ही खोरी कला चौकी प्रभारी, तावडू सदर थाना प्रभारी, सीआईए टीम और डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और संदीप से विस्तृत पूछताछ की। पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। खोरी कला चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया है। नूंह, तावडू और भिवाड़ी क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस वारदात ने जहां सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं दिनदहाड़े इस तरह की बड़ी नकदी लूट ने आम जनता में भी भय का माहौल बना दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका की गलियों में बह रहा जीवनदायिनी जल, टूटे पाइपों से रोजाना बर्बाद हो रहे हजारों लीटर।यह भी पढे:- CET की घोषणा के बाद अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल ठप, छात्र और अभ्यर्थी परेशान।
यह भी पढे:- सेवाभारती कार्यालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित, 250 बीमारियों से बचाव के उपाय बताए
#नूंह_लूट #एटीएमलूट #15लाखकीलूट #KhoriKalaChowki #TaoruCrime #NuhCrimeNews #PistolLoot #CashLootNuh #BhiwadiPolice #HaryanaPolice #DaylightRobbery #CCTVFootage #CrimeNewsIndia #NuhBreakingNews #HaryanaCrimeUpdate
Good morning p18news
जवाब देंहटाएंThanks comments
you will be answered soon