Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

हुड्डा परिवार की शोकसभा में एकजुटता का संदेश लेकर पहुंचे ज़ाकिर हुसैन।

 हुड्डा परिवार की शोकसभा में एकजुटता का संदेश लेकर पहुंचे ज़ाकिर हुसैन

समाज सेवा की मिसाल सुप्रभा देवी को ज़ाकिर हुसैन ने दी अंतिम विदाई
नॉटिंग हिल्स में श्रद्धांजलि सभा में उमड़े लोग, भावुक दिखे ज़ाकिर हुसैन
गुरुग्राम में आयोजित तेरहवीं में दिखा समाज का सांझा दर्द
दुख की घड़ी में हुड्डा परिवार के साथ खड़ा दिखा जनमानस

गुरुग्राम (ब्योरों रिपोर्ट) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने रविवार को गुरुग्राम-दिल्ली रोड स्थित नॉटिंग हिल्स में आयोजित शोकसभा में शिरकत की। यह शोकसभा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की स्वर्गीय चाची श्रीमती सुप्रभा देवी जी की तेरहवीं पर रखी गई थी।

यह भी पढे;-नूंह रेलवे लाइन: 2500 करोड़ की परियोजना से मेवात की तस्वीर बदलेगी, पांच दशक पुराना सपना होगा साकार।

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने स्व. सुप्रभा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुप्रभा देवी का जीवन सादगी, सेवा और मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत था। उनके जाने से समाज को गहरा आघात पहुंचा है।

यह भी पढे;- नूंह टैक्सी ड्राइवर की शिकार बनी महिलाहोटल में बारी-बारी से किया घिनौना कृत्य।

इस अवसर पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भेंट कर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और मानवीय मूल्यों के प्रति उनकी आस्था आज भी सभी के दिलों में जीवित है।

यह भी पढे;-रेवाड़ी के नामी होटल से उठी शर्मनाक सच्चाई की परतवॉट्सऐप से तय होती थी लड़कियों की कीमत।

शोकसभा में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों से कई प्रमुख लोग, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को सांत्वना दी। कार्यक्रम में धार्मिक विधि-विधान और हवन आदि का आयोजन किया गया।

यह भी पढे;-पूर्व सरपंच राजू पंडितजी के निवास स्थान छिछैडा पधारे हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा० कृष्णमिड्डा।

कार्यक्रम सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सभी ने कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों और सामाजिक दूरी का पालन किया। सभा में शामिल लोगों ने स्वर्गीय सुप्रभा देवी के योगदानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

यह भी पढे;- नूंह में बड़ा खुलासा सुंदर लड़की की फोटोअश्लील वीडियो और फिर ठगीजाने क्या है पूरा मामला 

इस मौके पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज को एकजुट होकर ऐसे परिवारों का सहारा बनना चाहिए, जिन्होंने अपने घर का एक आदर्श सदस्य खो दिया हो।

यह भी पढे;- हरियाणा DHBVN में ग्रुप-और के 6239 पदों पर युवाओं के लिए होगी सीधी भर्ती।


कीवर्ड्स:

गुरुग्राम शोकसभा, ज़ाकिर हुसैन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सुप्रभा देवी श्रद्धांजलि, हरियाणा राजनीति समाचार, नॉटिंग हिल्स कार्यक्रम, समाज सेवा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा


हैशटैग्स:

#ZakirHussain #Shradhanjali #GurugramEvent #SupraDevi #HaryanaPolitics #HuddaFamily #NottingHills #TerahvinCeremony #BJPMinorityMorcha #SocialUnity


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner