Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारियां जोरों पर, आज एडीजीपी लेंगे अहम बैठक

नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारियां जोरों पर, आज एडीजीपी लेंगे अहम बैठक

ब्रजमंडल यात्रा की तैयारियों पर मंथन, नूंह में आज होगी हाई लेवल मीटिंग,नूंह में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता, स्कूल-मदरसे बंद रखने का निर्देश,शांति सुनिश्चित करने जिला प्रशासन सख्त, मीट-शराब की दुकानें रहेंगी बंद,डीसी-एसपी खुद करेंगे यात्रा रूट का दौरा, आज शाम तक पूरी होंगी तैयारियां।

नूंह (डीसी नहलिया/ P18News)। हरियाणा के नूंह जिले में आगामी ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। जिलावासियों की सुरक्षा व सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार की अध्यक्षता में नूंह में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढे:-
एसीबी की तेज कार्रवाई: नूंह में भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गयानिर्णायक कदम!

यह बैठक जलाभिषेक यात्रा की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अहम मानी जा रही है। इस बैठक में एसडीएम, डीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, प्रशासन अलर्ट मोड पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे जो किसी भी स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढे:-
फिरोजपुर झिरका से रमेश आर्य प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापतिसमाज की एकता का संगठित प्रदर्शन।

आज शाम तक सभी तैयारियां होंगी फाइनल, डीसी-एसपी लेंगे रूट का जायजा डीसी ने कहा कि रविवार शाम तक यात्रा से संबंधित सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। डीसी और एसपी खुद तीनों शिव मंदिरों के रूट का निरीक्षण करेंगे ताकि कोई चूक न हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी।

यह भी पढे:-
मुस्लिम भाई बने सनातनधर्म आस्था के प्रतीक: 151 किलो की कांवड लेकर निकले गंगा जल यात्रा पर

सख्ती से लागू रहेंगे प्रतिबंध: मीट-शराब बंद, पेट्रोल-डीजल खुले में नहीं मिलेगा यात्रा के मद्देनजर मीट व शराब की दुकानें बंद रहेंगी, ताकि किसी प्रकार की अशांति न फैले। साथ ही पेट्रोल पंपों पर बिना वैध कारण के खुले ड्रम या बोतल में डीजल-पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढे:-
नूंह निवासी मुबीन गिरफ्तारहरियाणा रोडवेज चोरी कांड में बड़ा खुलासा

मदरसों के हॉस्टल के बच्चे भी नहीं दिखेंगे बाहर, स्कूलों में रहेगा अवकाश जिले में सरकारी, निजी स्कूलों के साथ-साथ इस्लामिक मदरसों में भी अवकाश रहेगा। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मदरसों के हॉस्टल में रहने वाले बच्चे भी यात्रा के दिन बाहर न दिखें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)

हर कोने से दिखाई दे रही है प्रशासनिक सतर्कता जिला नूंह के प्रशासन ने यह तय कर लिया है कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो। वीआईपी मेहमानों की भी इस यात्रा में शिरकत की संभावना है, इसलिए प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा।

✅ कीवर्ड्स:

#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा_समाचार #DCNaheliyaJournalist फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist

(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner