महिला मंत्री पर टिप्पणी कर बुरे फंसे विरोधी, परवीन अत्री ने उठाई सामाजिक बहिष्कार की मांग
राजनीति की मर्यादा लांघने वालों को नहीं मिलेगी समाज में जगह: परवीन अत्री बाघोत, राव परिवार को बदनाम करने की साजिश नाकाम होगी: बाघोत का तीखा पलटवार, परवीन अत्री बाघोत बोले - आरती सिंह राव पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार
यह भी पढे:-
नूंह पुलिस ने जारी की ब्रजमण्डलजलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन एडवाइजरी
यह भी पढे:-
हेमराज शर्मा और रमेश मानूवास
बने भाजपा के जिला महामंत्री, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
कनीना/अटेली (ब्योरों रिपोर्ट)। रामगढ़ में अस्पताल को लेकर चल रहे धरने के दौरान हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता परवीन अत्री बाघोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरती राव न केवल प्रदेश की महिला मंत्री हैं, बल्कि दक्षिण हरियाणा की गरिमा और नेतृत्व की प्रतीक हैं। उन पर की गई अशोभनीय टिप्पणी न केवल नारी के सम्मान पर हमला है, बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने वाली है।
यह भी पढे:-
फिरोजपुर झिरका में सफाई
कर्मचारी, बिजली कर्मी और फायर स्टाफ व अन्य एक साथ हड़ताल
पर।
परवीन अत्री ने मांग की कि ऐसे व्यक्तियों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए, जो इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ स्वार्थी मानसिकता के लोग, जो क्षेत्र के विकास और प्रगति से चिढ़ते हैं, वे इस प्रकार के घटिया हथकंडे अपना रहे हैं।
यह भी पढे:-
भाजपा नूंह ने घोषित की नई जिला कार्यकारिणी, सुरेंद्र सिंह पिंटू ने किया ऐलान।
उन्होंने कहा कि आरती राव की पहचान एक कर्मठ और विकासोन्मुखी नेता की रही है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। रामगढ़ का अस्पताल भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, और क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।
यह भी पढे:-
ससुर और ननदोई द्वारा दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, पति ने दिया तीन तलाक
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
यह भी पढे:-
रोजका मेव पुलिस और किसानों के बीच टकराव, तनाव के बीच तैनात हुआ सुरक्षा बल।
परवीन अत्री ने कहा कि आरती राव की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी जनता के सेवा से जुड़ी रही है। उनके दादा, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के गठन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वहीं उनके पिता, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, देशभर में अपने स्वच्छ छवि और जनसेवा के लिए पहचाने जाते हैं।
यह भी पढे:-
पति की गिरफ्तारी पर मानेसर मेयर का हंगामा, मंत्री राव नरबीर पर लगाए संगीन आरोप देखे पूरा विडियो।
उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है और उनके नेतृत्व में अहीरवाल क्षेत्र ने अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य देखे हैं। यही कारण है कि कुछ लोग उनकी लोकप्रियता और जनाधार को सहन नहीं कर पा रहे और परिवार को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढे:-
हाईकोर्ट ने नायब सरकार से मांगा जवाब, कहा -'कैसे लीक हुई पटवारियों को भ्रष्ट बताने वाली लिस्ट', क्या कार्रवाई हुई?
परवीन अत्री ने समाज से आह्वान किया कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों को सामाजिक मंचों और आयोजनों से दूर रखें, ताकि समाज में महिला सम्मान और गरिमामयी राजनीति की परंपरा बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी असहमति या विरोध को लोकतांत्रिक तरीके से व्यक्त किया जाना चाहिए, न कि व्यक्तिगत या लांछनपूर्ण टिप्पणी करके।
यह भी पढे:-
सौतेली मां संग फरारहुआ नाबालिग बेटा: 40 वर्षीय महिला से कोर्ट मैरिज का दावा।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
हैशटैग्स:
\#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews \#PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा \_समाचार #DCNaheliyaJournalist \#AartiRao #ParveenAtri #RaoInderjitSingh #RaoBirenderSingh
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
कीवर्ड्स:
Thanks comments
you will be answered soon