रोजका मेव में फिर गरमाया किसान आंदोलन, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण, पुलिस से तीखी नोंकझोंक।
![]() |
फोटो : किसानों ने पंचायत कर रुकवाया काम, पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा। |
यह भी पढे:-
पति की गिरफ्तारी पर मानेसर मेयर का हंगामा, मंत्री राव नरबीर पर लगाए संगीन आरोप देखे पूरा विडियो।
रोजका मेव/नूंह (डी.सी.नहलिया)-हरियाणा के नूंह जिले के रोजका मेव में शनिवार को किसानों और प्रशासन के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा हो गई जब किसानों ने एचएसआईआईडीसी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को जबरन रुकवा दिया।
यह भी पढे:-
नूंह पुलिस ने जारी की ब्रजमण्डलजलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन एडवाइजरी
यह भी पढे:-
हेमराज शर्मा और रमेश मानूवास बने भाजपा के जिला महामंत्री, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने पंचायत बुलाई और उसके बाद निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई, जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।
यह भी पढे:-
हाईकोर्ट ने नायब सरकार से मांगा जवाब, कहा -'कैसे लीक हुई पटवारियों को भ्रष्ट बताने वाली लिस्ट', क्या कार्रवाई हुई?
किसानों ने दोहराई मुआवजे की मांग, कहा- बिना मुआवजे के नहीं होने देंगे काम
भारतीय किसान मोर्चा के बैनर तले धरना दे रहे किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, वे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से बैठक कराने का कई बार आश्वासन मिला लेकिन न तो बैठक हुई और न ही कोई ठोस निर्णय। किसानों ने चेताया कि यदि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे स्थल पर ही तंबू लगाकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
प्रशासन ने दिखाई सख्ती, उपायुक्त ने कहा- अदालत का रास्ता अपनाएं
मौके पर पहुंचे उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। उपायुक्त मीणा ने साफ कहा कि किसानों को यदि मुआवजे की मांग है तो वे अदालत का रुख करें, क्योंकि एक बार मुआवजा लेने के बाद जमीन पर दोबारा दावा नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में बाधा डाली गई तो कानून सख्ती से अपना काम करेगा।
यह भी पढे:-
ब्रज मंडल यात्रा से पहले नूंह प्रशासन हाई अलर्ट, पीस कमेटी की तीसरी बैठक संपन्न ।
बार-बार प्रदर्शन, हल नहीं निकला
ध्यान रहे कि यह मामला पिछले डेढ़ साल से लंबित है। धीरधौका और आसपास के नौ गांवों के किसान मुआवजे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। प्रशासन और किसानों के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं लेकिन समाधान नहीं निकला। किसानों ने पहले भी कई बार निर्माण कार्य रुकवाया है।
यह भी पढे:-
भाजपा समर्थक की आड़ में कांग्रेस की चाल चल रहे थे सरपंच प्रतिनिधि अनिल।
भारी सुरक्षा बल तैनात, पुलिस-किसान आमने-सामने
जैसे ही पंचायत के बाद किसान निर्माण स्थल पर पहुंचे, प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। डीएसपी अजायब सिंह और डीएसपी हेरेंद्र कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे। स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई।
यह भी पढे:-
केबिनेट व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्मदिवस पर किया पुण्य कार्य, नेत्रहीन छात्राओं को मिला शिक्षा सहारा।
रवि आजाद ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने पंचायत में ऐलान किया कि अगर प्रशासन ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो महापंचायत कर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को बार-बार झूठे आश्वासन दिए गए और अब वे चुप नहीं बैठेंगे।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
हैशटैग्स:
\#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews
#PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
कीवर्ड्स:
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, रवि आजाद, विश्राम कुमार मीणा, रोज़का मेव किसान आंदोलन
Thanks comments
you will be answered soon