Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

बहन आरती राव के जन्मदिवस पर अटेली कार्यालय में हवन, दान और भव्य आयोजन।

बहन आरती राव के जन्मदिवस पर अटेली कार्यालय में हवन, दान और भव्य आयोजन।

अटेली में बहन आरती राव के जन्मदिन पर आध्यात्म और समाज सेवा का संगम

गूगावीर बाबा मंदिर में 41 हजार की पूजा अर्चना, बहन जी के लिए की कामना

गरीब बालिकाओं को आर्थिक सहारा, मंत्री आरती राव के जन्मदिन पर नई पहल

स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर समाज के हर वर्ग ने निभाई भागीदारी

यह भी पढे:-
330 हेडमास्टरों पर गिरी गाज टली: शिक्षा निदेशालय ने लगाई आदेश पर रोक।

अटेली मण्डी, (मनोज बुलाण)। हरियाणा। हरियाणा की लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री बहन आरती राव के जन्मदिवस के अवसर पर अटेली कार्यालय में धार्मिक और समाजसेवी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर हवन-पूजन कर बहन आरती राव की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। साथ ही कार्यक्रम को सामाजिक सरोकार से भी जोड़ते हुए गरीब बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी गई, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।

यह भी पढे:-
स्वास्थ्यमंत्री आरती राव के जन्मदिवस पर पौधारोपण और केक काटकर दी शुभकामनाएं।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और हवन से हुई, जिसमें अनेक गणमान्य लोग और क्षेत्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए। हवन के पश्चात पूजा अर्चना कर बहन आरती राव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। हवन स्थल पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने फूल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की।

यह भी पढे:-
नूंह के 115 गांवों को मिलेगा नया जीवन:स्वच्छता और विकास का मिशन शुरू।

इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में गोविंद गोस्वामी, विकास यादव पी.ए., सतवीर सरपंच (सुजापुर), कृष्ण बोहरा (राजपुरा), संजय चेयरमैन, राकेश अग्रवाल, धर्मेंद्र सरपंच (तिगरा), सतीश गनियार, संजय अग्रवाल, मदन (सुजापुर), राधेश्याम, सांवत मास्टर, रामौतार शास्त्री, हरदयाल प्रधान (आर्य समाज), अशोक नेताजी (नावदी), जसवंत (गाटर वाला अटेली), हिमांशु गोयल, जयसिंह और राहुल सरपंच (गढ़ी) सहित अनेक गांवों के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

यह भी पढे:-
राजनीतिक भूचाल में राव इंद्रजीत का डिनर: भाजपा में उबालविधायकों से दिल्ली में होगी पूछताछ।

यह भी पढे:-
राजनीतिक रंजिश में बदला गैंगवार: नूंह के सालाका गांव में हिंसा की आग।

इस धार्मिक आयोजन में सामाजिक उत्तरदायित्व का भी अनुपम उदाहरण देखने को मिला, जब सत्यवीर सरपंच (सुजापुर) ने अपने गांव के ग्राम देवता गूगावीर बाबा मंदिर में बहन आरती राव की लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य एवं क्षेत्रीय समृद्धि की कामना के साथ 41,000 रुपये की राशि दान कर पूजा अर्चना कराई।

यह भी पढे:-
21 साल से लापता आरोपी पुलिस की पकड़ में: धारूहेड़ा में खत्म हुआभागेपन का खेल।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस तरह के आयोजनों को सामाजिक एकजुटता और नैतिक मूल्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह आयोजन एक उदाहरण बन गया कि किस प्रकार किसी जनप्रतिनिधि के जन्मदिवस को समाज के हित में उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढे:-
330 हेडमास्टरों पर गिरी गाज टली: शिक्षा निदेशालय ने लगाई आदेश पर रोक।

 कीवर्ड्स: फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, आरती राव जन्मदिन आयोजन, अटेली हवन पूजन, सामाजिक सरोकार, ग्राम पंचायत कार्यक्रम

हैशटैग्स: #NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा_समाचार #DCNaheliyaJournalist

 

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner