दुष्कर्म के बाद खेत में मिली नाबालिग छात्रा, 8 के खिलाफ केस दर्ज; परिवार को भी पीटा
नूंह दहला: नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप, बेहोश छोड़ भागे दरिंदे!, बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: बहन के घर छोड़ने का झांसा देकर छात्रा का अपहरण, फिर खेत में हैवानियत!, रेप के बाद खेत में फेंका, विरोध करने पर परिवार को पीटा; 8 के खिलाफ केस दर्ज
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
नूंह (P18News/ब्योरों रिपोर्ट) जिले के बिछोर थाना क्षेत्र में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने पहले तो छात्रा को धोखे से बाइक पर बैठाया, उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और फिर एक ज्वार के खेत में ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
यह भी पढे:- मुसलमानों की पहचान का दस्तावेज़ बनेगी जातीय जनगणना : मौलाना अरशद
जब छात्रा बेहोश हो गई, तो दरिंदे उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। होश में आने पर किसी तरह पीड़िता अपनी बहन के घर पहुंची और आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढे:- नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बना काल: मछली पकड़ने गए 12वीं का छात्र सलमान की दर्दनाक मौत
बहन के घर छोड़ने का
झांसा देकर ले गए आरोपी
पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी 14 वर्षीय बेटी 7वीं कक्षा में पढ़ती है। बीते 16 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे, आदिल और राबिन नाम के दो युवक उनके घर आए। उन्होंने उनकी बेटी को यह कहकर बाइक पर बैठा लिया कि वे उसे उसकी बड़ी बहन के पास छोड़ देंगे,
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका; लाल कुआं चौक बना यातायात जाम का केंद्र, प्रशासन की अनदेखी से परेशान जनता
जो पिनगवां थाना के नई गांव में रहती है। पीड़िता की बहन भी उसी गांव में रहती है, इसलिए छात्रा उन पर विश्वास कर उनके साथ चली गई।
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका: वार्ड 15 की महिलाओं ने उठाई आवाज, पार्षद इलियास पर लगाया उपेक्षा का आरोप
पिता का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को किसी पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह कुछ ही देर में बेहोश हो गई। इसके बाद वे उसे खेत में ले गए।
यह भी पढे:- क्या वोट बैंक की सियासत में दब गया मेवात की जनता का स्वास्थ्य अधिकार?
ज्वार के खेत में दिया
सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम
पीड़िता के होश में आने के बाद उसने जो आपबीती बताई, वह बेहद दर्दनाक थी। उसने बताया कि आरोपी उसे एक ज्वार के खेत में ले गए और वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद वह पूरी तरह से बेहोश हो गई। आरोपियों को लगा कि छात्रा अब किसी काम की नहीं, तो वे उसे वहीं बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढे:- CET 2025: हरियाणा सरकार (एचएसएससी) ने देर रात जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड यहा से करे डाउनलोड।
कुछ देर बाद जब पीड़िता को होश आया, तो वह किसी तरह से अपनी बहन के घर पहुंची और फोन पर अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। जब पीड़ित परिवार ने आरोपियों के घर जाकर विरोध जताया,
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
तो आरोपियों के परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने बिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई।(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
पुलिस ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए दर्ज किया मामला
बिछोर थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजन रात के समय शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। शिकायत के आधार पर उसी रात को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वे वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़िता के शुक्रवार को अदालत में 164 के बयान भी दर्ज करा दिए हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना नूंह जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना आवश्यक है।(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
हैशटैग:
#NaheliyaJournalist
#FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence
#FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा_समाचार #DCNaheliyaJournalist #फिरोजपुरझिरकासमाचार #P18Newsफिरोजपुरझिरका #पत्रकारडीसीनहलिया #DCNaheliyaNewsReport #नूंहदुष्कर्म #छात्राकाअपहरण
Thanks comments
you will be answered soon