Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों की बचाव और सुरक्षा बारे तीन दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग का शुभारंभ |


नूंह मेवात(सहयोगी रिपोटर्) हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के सौजन्य से जिले में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बचाव और सुरक्षा के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग की शुरुआत आज पहले दिवस जूम एप पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा पिछले दिनों राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से दो मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी गई थी जिसमें जिला शिक्षा विभाग द्वारा नूंह जिले के दो मास्टर ट्रेनर कुसुम मलिक एवं सुभाष जांगड़ा को ट्रेनिंग के लिए पंचकूला भेजा गया था। अब संपूर्ण जिले में डीपीसी नूंह की देखरेख में करवाया जा रहा है।
ऑनलाइन ट्रेनिंग देते हुये
पहले दिवस की शुरुआत डीपीसी नरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के बारे में आ रही परेशानियों के समाधान के बारे में बताया और सभी सीआरसी लेवल पर मास्टर ट्रेनर प्रतिभागियों का स्वागत किया। श्री यादव ने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग से हम जिले के सभी विद्यालयों में अच्छा माहौल एवं वातावरण देने में सक्षम होंगे। जिला रेडक्रास सोसाइटी से हरेंद्र सिंह कुंडू ने होम नर्सिंग ट्रेनिंग एवं फर्स्ट एड के बारे में प्रतिभागियों को बताया।

राजकीय विज्ञापन

स्कूल प्रबंधन कमेटी (एसएमसी) के विषय में डीपीसी कार्यालय, नूंह से नसीम अहमद ने विस्तार से चर्चा की और उसके व्यवस्था, व्यवहार, सुरक्षा एवं बचाव के बारे में विचार भी सांझा किए। पुलिस विभाग से  रिटायर्ड इंसपैकटर कैलाश देवी* ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कानूनों के बारे में अवगत कराया और समय-समय पर ली जाने वाली सहायता के लिए जागरूक किया। बचपन बचाओ आंदोलन के  स्टेट  कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा ने पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और बच्चों से करवाए जाने वाली बाल मजदूरी आदि के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया । जिसमें बच्चों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भी उपाय बताए।

राजकीय विज्ञापन

मिड डे मील की व्यवस्था पर प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों को विस्तार से चर्चा में लिया गया। जिन बिंदुओं पर आने वाले समय में बेहतर कार्य किया जा सकेगा। कार्यक्रम के प्रत्येक सेशन के अंत में फीडबैक लिया गया जिसमें विद्यालयों में सुरक्षा एवं बचाव के मास्टर ट्रेनर कुसुम मलिक एवं सुभाष जांगड़ा ने समय-समय पर प्रतिभागियों को उत्साहित एवं प्रेरित भी किया गया।

प्राइवेट विज्ञापन

आज पहले दिन की ट्रेनिंग काफी उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रही। ये सभी अध्यापक संकुल स्तर पर सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग प्रदान करेंगे | इस दौरान   एपीसी सुन्दर सिंह, तकनीकी विशेषज्ञ रवि कुमार का पूरा सहयोग रहा | ट्रेनिंग के दौरान अध्यापक दिनेश गोयल,  रामकिशन, नौशाद ,अजीत, परमानंद, रेवती, मनिंदर, किरण यादव ,ममता यादव, अजय आदि उपस्थित रहे|

प्राइवेट विज्ञापन
हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.