Type Here to Get Search Results !

जिला के दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यू.डी.आई.डी कार्ड बनवाएं डीसी !

कार्ड बनवाने के लिए स्वावलम्बनकाड.र्जीओवी. इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दिव्यांगजन

नूंह, 5 जुलाई (पुष्पेंद्र शर्मा)उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के दिव्यांगजनो से आह्वान करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यू.डी.आई.डी कार्ड नही बनवाया है, वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

ऐसे में कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नही होगी। उपायुक्त ने कहा भविष्य में यू.डी.आई.डी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा।
 

यह भी पढ़ें 

राइट टू सर्विस के दायरे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील!

वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, रा’य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यू.डी.आई.डी  कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन www.swavlambancard.gov.in पर पर्सन विद डिसेबिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में  जिला में कुल 6025 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 

मेवात जिले के रवा गांव के जंगल में 135 किलो गोमांस बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव ने बताया कि यू.डी.आई.डी कार्ड फार्म भरने के लिए आवेदक के पास फोटो, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान हेतु ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डोमिसाइल व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 
उन्होंने कहा यदि कोई आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो वह  किसी भी कार्यदिवस पर अपना आवेदन फार्म भरकर जिला समाज कल्याण अधिकारी  के कार्यालय में जमा करवा सकता है।

(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.