Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

आमजन को देख बीच सडक़ में ही गाड़ी रोककर जनदरबार लगा लेते हैं हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंग सैनी।

आमजन को देख बीच सडक़ में ही गाड़ी रोककर जनदरबार लगा लेते हैं हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंग सैनी।

डी.सी.नहलिया / हरियाणा:  प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी अनूठी कार्यशैली व अंदाज के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। वे अक्सर जब चंडीगढ़ होते हैं तो अपने आवास संत कबीर कुटीर पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करते हैं। मुख्यमंत्री अपने आवास से लेकर सडक़ व खेत-खलिहान तक लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

बीच सड़क पर आमजन से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
यही नहीं जब वे फील्ड में जाते हैं तो जनता के साथ संवाद करते हुए सरकार की ओर से लागू की गई सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेते हैं। वे अक्सर जब भी कहीं जाते हैं तो रास्ते में अपनी गाड़ी रोककर लोगों के बीच पहुंच जाते हैं और लोगों से बातचीत करते हुए न केवल उनका हालचाल जानते हैं, बल्कि सरकारी सुविधाओं का उनको कितना लाभ मिल रहा है, इसके बारे में भी जानकारी लेते हैं और प्रोटोकॉल भूलकर बीच सडक़ में ही जन दरबार लगा लेते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब शनिवार को दिल्ली जाते वक्त मुख्यमंत्री करनाल में बीच सडक़ रुक गए और कार्यकत्र्ताओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं।
यह भी पढे *हरियाणा प्रदेश में CET का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 दिन दिए।*
खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । 
 करनाल में जी.टी. रोड पर कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फेसबुक पर लिखा कि 'अपनों की बातें... अपनों का साथ... साथी कार्यकर्ताओं से करनाल में एक मुलाकात !' गौरतलब है कि पिछले साल 12 मार्च को नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उनके लिए बड़ी परीक्षा अक्तूबर 2024 में हुए विधानसभा थे। इन चुनावों में नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के साथ समन्वय करते हुए एक ठोस रणनीति पर काम किया

👉यह भी पढ़े👉 स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मारा छापा, पलवल में नियमों की उड़ाई जा रही थी धज्जियां।

 और मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पहले कार्यकाल में लोगों को अनेक सौगातें दीं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नायब सिंह सैनी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया और भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर नया इतिहास रचा और पहली बार हरियाणा में किसी राजनीतिक दल ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। 17 अक्तूबर 2024 को नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। अपने अब तक के करीब साढ़े 7 माह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने न केवल मैरिट के आधार पर 40 हजार नौकरियां दी, बल्कि किसानों की 24 फसलें एम.एस.पी. पर खरीदना सुनिश्चित किया। उन्होंने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं। हरियाणा में बनाएंगे ग्लोबल पर्यटन स्थलः सैनी वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक से लौटे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फेसबुक पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सम्मिलत हुआ।

👉यह भी पढ़े👉हरियाणा प्रदेश में ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।

प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत, विकसित हरियाणा के संकल्प की प्राप्ति हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।' एक अन्य टवीट में सैनी ने लिखा कि हरियाणा में ग्लोबल पर्यटन स्थल बनाएंगे, जिससे विश्वभर से पर्यटक हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित होंगे। यह कदम विकसित भारत 2047 के विजन की दिशा में एक मजबूत पहल है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को लेकर वे हरियाणा की ओर से पूर्ण आश्वासन देते हैं। विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा दृढ संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ेगा। इसी तरह से सैनी ने कहा कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा को पदक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के धाकड़ खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाडय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अल्पसमय में सैनी ने ऊर्जावान व लोकप्रिय नेता के रूप में बनाई पहचान विशेष पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी खास कार्यशैली से जनता के दिलों में एक खास जगह बनाई है और अल्प समय में ही वे एक लोकप्रिय व ऊर्जावान नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

👉यह भी पढ़े👉फ़िरोजपुर झिरका सेक्स रैकेट की सूचना पर रेडः पुलिस के पहुंचने से पहले महिला फरार, लोगों ने लगाए आरोप।

 उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और वे प्रत्येक परिस्थिति में सकारात्मक चर्चा करते हैं। उन्हें जहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भरोसेमंद माना जाता है तो अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आए थे तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऊर्जावान नेता हैं और हमेशा ही जनता के हितों के लिए चिंतित रहते हैं। खास बात यह है कि जहां सैनी ने मुख्यमंत्री के रूप में लोगों को राहत देते हुए विकास की रफ्तार को तेज किया है तो वे भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारियों के प्रति सख्त रवैया भी रखते हैं।

👉यह भी पढ़े👉महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने शुरू की विधवा अनुदान योजना।

यही कारण है कि पिछले कुछ समय के दौरान वे अनेक लापरवाह अधिकारियों को न केवल निलंबित कर चुके हैं, बल्कि अनेक अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट के भी आदेश दे चुके हैं। विशेष बात यह भी है कि किसी भी समय उनसे कोई भी मिल सकता है। चंडीगढ़ स्थित उनका आवास हर समय खुला रहता है और वहां उनसे मिलने जाने वालों की न केवल समस्याएं सुनी जाती हैं, बल्कि अतिथि देव भवोः का अनुसरण करते हुए उन्हें जलपान भी करवाया जाता है। मुख्यमंत्री की इस कार्यशैली की समय-समय पर उनके विरोधी भी प्रशंसा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 * हरियाणा जनदरबार * नायब सिंह सैनी कार्यशैली * हरियाणा राजनीति 2024 * संत कबीर कुटीर * विकसित भारत विकसित हरियाणा * हरियाणा पर्यटन स्थल * नीति आयोग बैठक * खेलो इंडिया हरियाणा * मनोहर लाल खट्टर * नायब सैनी सुशासन * हरियाणा नौकरियां * एमएसपी फसलें हरियाणा  * भ्रष्ट अधिकारी हरियाणा * मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल

 * #NaibSinghSaini * #HaryanaCM * #JanDarbarHaryana * #ViksitHaryana * #HaryanaPolitics * #GoodGovernance * #KisanHit * #YuvaRozgar * #KheloIndiaHaryana * #CorruptionFreeHaryana * #HaryanaTourism * #NaibSainiStyle * #CMOnRoad * #ManoharLalKhattar * #HaryanaDevelopment

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner