मोबाइल
लूट कर बदमाश ने की कॉल: "2000 दे वरना भूल जा फोन।
दिन-दहाड़े
लूट से हड़कंप: पुलिस के लिए चुनौती बना झिरका का अपराध।
गुड़गांव-अलवर रोड बना बदमाशों का गढ़, आमजन में डर का माहौल।
यह भी पढे;-
हरियाणा में बिजली बिल संकट: बदलाव के बाद 30% तक महंगे हुए बिल।
फिरोजपुर झिरका (डी.सी. नहलिया)
फिरोजपुर झिरका के गुड़गांव-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिन-दहाड़े एक युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल फोन छीन लिया। घटना शिविर रेस्ट हाउस के पास करीब सुबह 10 बजे की है। लूट के बाद बदमाश ने उसी मोबाइल से पीड़ित को कॉल कर 2000 रुपये की फिरौती की मांग की, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।
यह भी पढे;-
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झिरका पहुंचकर पूर्व विधायक नसीम अहमद की माता के निधन पर जताया शोक।
क्या है मामला?
पीड़ित युवक नवीन पुत्र सलीमुद्दीन, निवासी गांव बड़खली, फिरोजपुर झिरका ने बताया कि वह शनिवार को गुड़गांव-अलवर रोड पर अपने कार्य से निकला था। जैसे ही वह शिविर रेस्ट हाउस के समीप पहुंचा, एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने तेजी से आते हुए उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गया।
यह भी पढे;-
पथ संचलन में उमड़ा जनसमूह, बेटियों के आत्मबल और संस्कृति की छवि देख अभिभूत हुआ फिरोजपुर झिरका।
कुछ ही समय बाद, उसी फोन से एक कॉल आई जिसमें बदमाश ने सीधे तौर पर मोबाइल का पासवर्ड मांगा और कहा—"अगर तू 2000 रुपये दे देगा तो तेरा फोन वापस मिल जाएगा।" इस धमकी के बाद युवक ने तुरंत सिटी थाना फिरोजपुर झिरका में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढे;-
मंत्री रणबीर गंगवा का नूंह दौरा: ‘श्री दक्ष प्रजापति जयंती’ समारोह के लिए जोरदार आमंत्रण अभियान
पुलिस जांच में जुटी, जनता में आक्रोश
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की FIR दर्ज कर ली गई है और बदमाश की तलाश शुरू
कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की
पहचान की जा सके। वहीं, क्षेत्रवासियों
में इस घटना को लेकर रोष है और लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
की है।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि इस रूट पर पहले भी ऐसी वारदातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है जब लूट के बाद कॉल कर फिरौती मांगी गई हो।
यह भी पढे;-
आर्य वीरांगना दल शिविर समाज व युवा के लिए प्रेरणादाई व संस्कारमयहोते हैं: आईजी राकेश आर्य
लोगों की प्रतिक्रिया
शहर मे पहले भी दिनदहाड़े शहर के एक कारोबारी की दुकान से अज्ञात लोगो ने रुपे से भरा गल्ला को उठा ले गए इस तरह की कई वारदातों को बद्दमास अंजाम दे चुके है फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि सुबह-सुबह ऐसी वारदातें होना दर्शाता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं। जनता ने मांग की है कि: मुख्य सड़कों पर गश्त बढ़ाई जाए। हर चौराहे और बाजार क्षेत्र में CCTV अनिवार्य किया जाए। बाइक सवार संदिग्धों की विशेष जांच अभियान शुरू हो।
कीवर्ड्स (Keywords)
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist, मोबाइल लूट फिरोजपुर झिरका, गुड़गांव अलवर रोड क्राइम, नूंह जिला अपराध, फिरोजपुर झिरका न्यूज़, मोबाइल चोरी हरियाणा, नूंह क्राइम रिपोर्ट, बाइक सवार बदमाश, गुड़गांव अलवर रोड न्यूज, फिरौती मांगने की घटना, मोबाइल लूट पुलिस शिकायत, P18 Breaking News, पत्रकार डी.सी. नहलिया, DC Naheliya News
Thanks comments
you will be answered soon