गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने लगाई मीठे पानी की छबील
मुकेश गोयल, फिरोजपुर झिरका। बृहस्पतिवार को शहर के श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर चोपड़ा बाजार में टैंट एवं बैंच लगाकर मीठे पानी की छबील लगाई और लोगों को जलपान कराया। वहीं शहर के धर्मप्रेमी सचिन मंगला, संदीप अग्रवाल, शेखर सैनी, अमन शर्मा,मयंक, राजपाल, ललित गोयल, देवेंद्र सिंगला, मनोज ने सामूहिक रूप
![]() |
फोटो: पानी की छबील लगाते श्रद्धालु। |
से पानी दो टंकियों में शुद्ध पेयजल में रोहबजा एवं चीनी, बर्फ आदि डालकर शरबत तैयार किया और लोगों में वितरित किया। वहीं श्रद्धालुओं ने वर्षा के देवता इंद्र भगवान से भरी गर्मी निजात पाने के लिए वर्षा की कामना की। बता दें हर वर्ष शहर के श्रद्धालु निर्जला एकादशी पर जल वितरण करते हैं और धर्मलाभ उठते है। लेकिन इस वर्ष भी गंगा दशहरा के उपलक्ष्य श्रद्धालुओं ने मीठे पानी की छबील लगाकर धर्मलाभ उठाया है।
यह भी पढे:-बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ।
यह भी पढे:- नूंह में एटीएम के बाहर 15 लाख की लूट, पिस्टल दिखाकर नकाबपोशों ने उड़ाए बदमाश फरार।
यह भी पढे:- CET 2025 के फर्जी पोर्टल से सावधान! आवेदन से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर | HSSC CET 2025 Alert
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका की गलियों में बह रहा जीवनदायिनी जल, टूटे पाइपों से रोजाना बर्बाद हो रहे हजारों लीटर।
यह भी पढे:- राहुल जैन को भाजपा पार्टी का विधानसभा संयोजक बनाए जाने पर भाजपा नेतृत्व का जताया आभार | BJP Haryana News
यह भी पढे:- अखनाका के जंगल में नवजात बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी।
यह भी पढे:-CET की घोषणा के बाद अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल ठप, छात्र और अभ्यर्थी परेशान।
यह भी पढे:-सेवाभारती कार्यालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित, 250 बीमारियों से बचाव के उपाय बताए
गंगा दशहरा, मीठे पानी की छबील, श्रद्धालु सेवा, चोपड़ा बाजार फिरोजपुर झिरका, शरबत वितरण, पेयजल सेवा, निर्जला एकादशी, धार्मिक आयोजन, सामूहिक सेवा, सामाजिक समर्पण, गर्मी राहत, इंद्र देवता से वर्षा की कामना, धर्मलाभ
#गंगा_दशहरा #मीठे_पानी_की_छबील #फिरोजपुर_झिरका #श्रद्धालु_सेवा #धार्मिक_सेवा #निर्जला_एकादशी #शरबत_वितरण #समाज_सेवा #इंद्र_देव_वर्षा #धर्मलाभ #चोपड़ा_बाजार #गर्मी_से_राहत
Thanks comments
you will be answered soon