Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

डॉक्टर की नियुक्ति पर कलेक्टर मीणा का ग्रामीणो ने जताया आभार।

 

डॉक्टर की नियुक्ति पर कलेक्टर मीणा का ग्रामीणो ने जताया आभार। 

उकवा (अमन गौतम बालाघाट मप्र.): खनिज नगरी उकवा में पिछले बीस वर्षों से कोई स्थायी चिकित्सक नियुक्त नहीं था। कई बार डॉक्टरों की अस्थायी नियुक्तियाँ हुईं, लेकिन कुछ ही दिनों में उनका तबादला हो गया या वे पीजी करने के लिए बड़े शहर चले गए। इस कारण उकवा अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थीं। दो दिन पूर्वबिजली का करंट लगने से एक आदिवासी युवक की असमय मौत हो गई। समय पर इलाज न मिलने और एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण युवक को बालाघाट ले जाना संभव नहीं हो पाया। इस घटना ने पूरे ग्रामवासियों को आक्रोशित कर दिया।

फोटो:-डॉक्टर की नियुक्ति पर कलेक्टर मीणा का किया आभार जताते हुये ग्रामीण व अन्य 



ग्रामवासियों ने इस गंभीर स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा और स्थायी डॉक्टर  एंबुलेंस सुविधा की मांग की। इस पर संवेदनशील कलेक्टर श्री मीणा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को डॉक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए। अगले ही दिन, कलेक्टर के निर्देश पर डॉ. दीपक प्रधान को उकवा में नियमित सेवा हेतु पदस्थ कर दिया गया, जिससे पूरे नगर में हर्ष और संतोष की लहर है। उकवा की जिला मुख्यालय से दूरी 45 किमी होने के कारण अब लोगों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल पाएगा। अब बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियाँसर्पदंशरेबीजमलेरिया, आदि का उपचार ग्राम स्तर पर ही संभव होगा।

इससे आदिवासी और ग्रामीण समुदायों को तुरंत इलाज मिल सकेगा और जनहानि की आशंका कम होगी। इस जनहितैषी कदम के लिए आज उकवा के युवाओं ने कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम आभार पत्र नायब तहसीलदार टी एल धुर्वे को सौंपा और खुले दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ हीखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण परते का भी जनता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय में जेम्स बारीक, जय शंकर यादव, संतोष सोनी, तरुण रावल, नितिन कुमार, निशार पांडे, संदीप गजभिए, अमन गौतम, सिद्धार्थ खोबरागड़े, जलज दूध मोगरा, ऋतिक साहू, पवन राणा, मुकेश दीप, नवीन सलामें, जतिन चिलके, अनमोल सहित अन्य युवा उपस्थित रहे और प्रशासन के जनहित में लिए गए निर्णय की सराहना की।

📢 यह भी पढे:- नूंह में एटीएम के बाहर 15 लाख की लूट, पिस्टल दिखाकर नकाबपोशों ने उड़ाए बदमाश फरार।



📢 यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका की गलियों में बह रहा जीवनदायिनी जलटूटे पाइपों से रोजाना बर्बाद हो रहे हजारों लीटर।






📢 यह भी पढे:- अखनाका के जंगल में नवजात बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी।




📢 यह भी पढे:-CET की घोषणा के बाद अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल ठपछात्र और अभ्यर्थी परेशान।


📢 यह भी पढे:- सेवाभारती कार्यालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित, 250 बीमारियों से बचाव के उपाय बताए



 

मध्य प्रदेश व बालाघाट जिले की खबरों के लिए संपर्क करे (अमन गौतम मोबाइल नंबर +91 7225955883)

#युवाओंकीभूमिका #लोकस्वास्थ्य #बालाघाटखबरें #युवाशक्ति #जनआभार #डॉवरुणपरते #मौसमीबीमारियां #सर्पदंशउपचार #ग्रामीणइलाज #डॉदीपकप्रधान #ग्रामस्वास्थ्य #उकवा45किमी #कलेक्टरबालाघाट #स्वास्थ्यव्यवस्था #जनहित #आदिवासीजनकल्याण #आपातकालीनसेवा #बालाघाटसमाचार #स्थायीचिकित्सक #उकवाअस्पताल #स्वास्थ्यसेवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner