Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

शहर में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी

 शहर में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने नगर पालिका आकर नपा सचिव को दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश। 

जफरूदीन गूमल /फिरोजपुर झिरका। शहर के लालकुआं चौक, महावीर मार्ग और आर्य समाज तथा सिविल लाइन रोड पर पसरे अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढे :- नूंह स्थित केके अस्पताल के डॉक्टरों परलापरवाही का

 आरोप महिला की मौत।

एसडीएम के आदेश के बाद नगर पालिका प्रशासन ने उपरोक्त क्षेत्र में संबंधित दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

 इस बारे में फिरोजपुर झिरका के उपमंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मी नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा नगर पालिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद यहां सफाई कर्मचारियों को बरसात में काम करने के उपकरण वितरित किए गए।

यह भी पढे:- CET आवेदन में जल्दबाजी से हो रही हैं गंभीर गलतियां: युवाओं को 

संशोधन का इंतजार

इसी दौरान एसडीएम ने शहर में पसरे अतिक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अतिक्रमण से जहां यातायात बाधित होता है, वहीं इसके कारण जलभराव की समस्या होती है।
 इसी को लेकर उन्होंने नगर पालिका के सचिव राजेश मेहता को निर्देश देते हुए कहा कि वे अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई करें, दुकानदारों को चिन्हित करने नोटिस भेजा जाए। यदि वे नोटिस देने के बावजूद भी अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढे:- नूंह में नाबालिग का अपहरण और गैंगरेप:आरोपी गिरफ्तार

वहीं एसडीएम ने शहर में चल रही नालों की सफाई के बारे में भी नपा सचिव को आदेश दिए कि नालों की सफाई बेहतर ढंग से की जाए। इसमें कहीं अनियमितता मिली तो उस पर कार्रवाई करेंगे। एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों को बारिश के मौसम में कार्य करने के लिए रेन कोट वितरित किए। उन्होंने कहा सफाई कर्मचारी हमारे समाज का हिस्सा हैं। इनकी वजह से हम और आप स्वच्छ वातावरण में रहते हैं।

 उन्होंने कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाएं और शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते रहे। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मनीष जैन, पार्षद हसन मोहम्मद, पार्षद इलियास, पार्षद प्रतिनिधि रमेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कीवर्ड्स (Keywords):

फिरोजपुर झिरका अतिक्रमण, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, नगर पालिका कार्रवाई, दुकानदार नोटिस, झिरका सफाई अभियान, जलभराव समाधान, झिरका नाला सफाई

🏷️ हैशटैग्स (Hashtags):

#फिरोजपुरझिरका #अतिक्रमण #नगरपालिका #एसडीएम #सफाईअभियान #जनसमस्या #MewatNews #EncroachmentAction


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner