नूंह में नाबालिग का अपहरण और गैंगरेप: आरोपी गिरफ्तार
नूंह/डी.सी.नहलिया;- नूंह जिले के रोजका-मेव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
![]() |
यह भी पढे:- नूंह जिले के खंड फिरोजपुर झिरका में 7 साल की बच्ची से दरिंदगी की कोशिश

पीड़िता के भाई द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि 5-6 जून की रात को जब उनका परिवार सो रहा था, तो तीन आरोपियों ने नाबालिग लड़की को मुंह दबाकर घर से उठा लिया।
यह भी पढे:- गोकशी के धंधे का भंडाफोड़: महिला गिरफ्तार, 170 किलो गोमांस बरामद
आरोपियों में अनीश, खलील और शाहबाज शामिल थे। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन खलील के घर पहुंचे, जहां लड़की नग्न अवस्था में मिली।यह भी पढे:- कब्रिस्तान टीनशेड और कुर्सियों की खरीद में घोटाले के आरोप, सदस्य ने उठाई जांच की मांग
पीड़िता ने अपने भाई को बताया कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका की वार्ड नं.7 और 8 की टूटी सड़क बनी हादसों का कारण, अधिकारी बना रहे पल्ला झाड़ने की राजनीति
रोजका-मेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह भी पढे:- CET आवेदन में जल्दबाजी से हो रही हैं गंभीर
गलतियां: युवाओं को संशोधन का इंतजार
पुलिस ने इस मामले में खलील (49) को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अनीश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।
#Nuh #Kidnapping #GangRape #Minor #Crime #Police #Arrest #NuhNews #GangrapeCase #RapeAccused #JusticeForVictim #IndianLaw
Thanks comments
you will be answered soon