हरियाणा CET 2025: अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद नहीं, HSSC चेयरमैन का साफ जवाब
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून,परीक्षा तिथि जल्द घोषित होने की संभावना
डी.सी.नहलिया:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित CET 2025 (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढे :-CET 2025: आवेदन की तारीख 48
घंटे बढ़ी, 14 जून तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन*
यह भी पढे :- नूंह स्थित केके अस्पताल के डॉक्टरों परलापरवाही का
आरोप महिला की मौत।
बड़ी संख्या में युवा ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, लेकिन वहीं कई उम्मीदवारों की ओर से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग भी उठ रही है। इस पर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का कोई विचार नहीं है।
यह भी पढे:- CET आवेदन में जल्दबाजी से हो रही हैं गंभीर गलतियां: युवाओं को संशोधन का इंतजार
अंतिम तिथि 12
जून
ही रहेगी
HSSC चेयरमैन के अनुसार, 12 जून 2025 रात 11:59 बजे तक पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं शुल्क का भुगतान 14 जून 2025 शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। चेयरमैन ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार CET को निर्धारित समय पर आयोजित करना अनिवार्य है, इसलिए फिलहाल तारीख बढ़ाने की संभावना नहीं है। हालांकि यदि हरियाणा सरकार स्तर पर कोई निर्णय लिया जाता है, तो उस स्थिति में समीक्षा की जा सकती है।
यह भी पढे:- शहर में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी
युवाओं को समय
पर आवेदन करने की सलाह
चेयरमैन ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आखिरी समय तक इंतजार न करें, बल्कि जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। तकनीकी कारणों से अंतिम दिनों में पोर्टल पर लोड बढ़ने से परेशानी हो सकती है।
यह भी पढे:- शहीद हसन खा मेवाती मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही आपात सेवाएं,दवाइयों और डॉक्टरों की भारी कमी पर जताई चिंता
परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी
CET 2025 की परीक्षा तिथि की घोषणा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद की जाएगी। आयोग का प्रयास है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और निष्पक्ष हो।
🔑 कीवर्ड्स (Keywords):
CET 2025 हरियाणा, HSSC आवेदन
अंतिम तिथि, CET फॉर्म
लास्ट डेट, HSSC चेयरमैन
हिम्मत सिंह, CET 2025 एग्जाम
डेट, CET 2025 ऑनलाइन
आवेदन
🏷️ हैशटैग्स (Hashtags):
#CET2025 #HSSC #हरियाणासरकार #YouthJobs #CETExam #HaryanaUpdates #CETOnlineForm #HSSCLatestNews
Thanks comments
you will be answered soon