विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस पर एबीवीपी नूंह ने दिया राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नूंह में एबीवीपी का जोश: विचार संगोष्ठी में गूंजा “छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति” का नारा, पर्यावरण और राष्ट्रवाद का संगम: नूंह में एबीवीपी स्थापना दिवस बना प्रेरणा का मंच, नूंह की छात्र राजनीति में नई पहल, बलजीत बघेल बने एबीवीपी नगर मंत्री
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
नूंह, (P18News/डीसी नहलिया):
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 77वां स्थापना दिवस नूंह के जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण से हुई, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके पश्चात आयोजित विचार संगोष्ठी में संगठन के इतिहास, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी पढे:-
ब्रजमंडल यात्रा: मेवली मोड़ पर हजारों श्रद्धालुओं का स्वागत, चेयरमैन जाहिद हुसैन ने किया नेतृत्व
इस अवसर पर जान मोहम्मद (अध्यक्ष, जिला परिषद, नूंह) ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा, "विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 1949 में अंबाला से हुई थी। आज यह संगठन राष्ट्र की युवा शक्ति को दिशा देने का कार्य कर रहा है।"
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश फनडन ने कहा कि एबीवीपी केवल छात्रहित नहीं, अपितु राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर भी मुखर होकर खड़ा रहता है। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे उदाहरणों का उल्लेख किया।
पाल शर्मा (प्रधान, शिव मंदिर कमेटी, खेड़ा खलीलपुर) ने कहा कि एबीवीपी समाज में चेतना लाने का काम कर रही है और छात्रों को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रही है।
कार्यकर्ता करण राजपूत ने कहा, "छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति है और एबीवीपी इसी मूल विचार पर कार्य कर रही है।"
कार्यक्रम के संयोजक इन्दर बडगुर्जर (जिला संयोजक, एबीवीपी नूंह) ने "ज्ञान, शील और एकता" जैसे संगठन के मूल मंत्र को बताते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय होने का आह्वान किया।
विद्यालय स्तर पर तेजपाल (हिंदी प्रवक्ता) ने कार्यक्रम की रूपरेखा को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वाइस प्रिंसिपल भरत कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्रों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी।
यह भी पढे:-
स्वच्छ झिर गंगा अभियान टीम ने लगाया चेतावनी बोर्ड, झिरका रोड पर प्रवाहित सामग्री को लेकर उठाया कदम
नगर इकाई की घोषणा
कार्यक्रम के अंत में एबीवीपी नूंह की नगर इकाई की घोषणा की गई जिसमें बलजीत बघेल को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जान मोहम्मद, दिनेश फनडन, पाल शर्मा, गौरव जैन (पार्षद, फिरोजपुर झिरका), विद्यालय के शिक्षकगण — राकेश कुमार, मनोज कुमार, रुस्तम अली, प्रहलाद प्रसाद, नीलम सिंह, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास मीणा, विवेक मोहन, नरेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
कीवर्ड्स:
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
Thanks comments
you will be answered soon