CET परीक्षा के चलते हरियाणा में 2 दिन राज्यभर में स्कूल-कॉलेज!
झिरकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार: सावन माह के छठे: दिन महाकाल रूप में प्रकट हुए भोलेनाथ
(P18News/ब्योरों रिपोर्ट): हरियाणा में आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली CET ग्रुप-C परीक्षा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। परीक्षा के सुचारु संचालन और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को इन दोनों दिन बंद रखने का निर्णय लिया है।
यह भी पढे:-
स्वच्छ गंगा झीर अभियान की दो टूक: सिर्फ सेल्फी नहीं, पौधों की सेवा व ज़िम्मेदारी भी जरूरी
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी देते हुए कहा कि CET परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा में लाखों युवा अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनके आवागमन और सुविधा को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।
यह भी पढे:-
हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगा मुफ्त सफर हरियाणा सरकार की नई पहल
परीक्षार्थियों
के लिए हरियाणा रोडवेज की फ्री यात्रा सुविधा:
सरकार ने सभी परीक्षार्थियों को राहत देते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व व परीक्षा वाले दिन, यानी 25, 26 व 27 जुलाई को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए Advance Online Registration अनिवार्य किया गया है। रोडवेज विभाग ने सभी डिपो को अतिरिक्त बसें चलाने और परीक्षार्थियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढे:-
स्वच्छ झिर गंगा अभियान टीम ने लगाया चेतावनी बोर्ड, झिरका रोड पर प्रवाहित सामग्री को लेकर उठाया कद
क्यों
लिए गए ये कदम?
CET परीक्षा के दौरान हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लाखों की संख्या में परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर पहुंचते हैं। स्कूल और कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में छात्रों की सुविधा, शांति व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढे:-
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सजा-ए-मौत टली, परिवार को मिली राहत
मुख्यमंत्री की अपील:
मुख्यमंत्री सैनी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से केंद्रों पर पहुंचें, सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा में पूरे मनोयोग से भाग लें। उन्होंने कहा कि CET जैसी परीक्षाएं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं और सरकार का दायित्व है कि उन्हें हर सुविधा मिले।
यह भी पढे:-
ब्रजमंडल यात्रा: मेवली मोड़ पर हजारों श्रद्धालुओं का स्वागत, चेयरमैन जाहिद हुसैन ने किया नेतृत्व
हैशटैग: #NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist #CETExam2025 #HaryanaSchoolClosed #HaryanaRoadwaysFreePass
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
Thanks comments
you will be answered soon