जलाभिषेक यात्रा की तैयारी को लेकर नूंह में एडीजीपी की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश
नूंह में जलाभिषेक ब्रजमंडल यात्रा से पहले एडीजीपी की सख्त वार्निंग: नहीं बख्शे जाएंगे अफवाहबाज, नूंह में एडीजीपी संजय कुमार की अगुवाई में बना जलाभिषेक यात्रा का सुरक्षा रोडमैप, सुरक्षा के घेरे में ब्रजमंडल यात्रा: नूंह में प्रशासन ने शुरू की मिशन तैयारी।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
नूंह (P18News/पत्रकार डीसी नहलिया)। हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) श्री संजय कुमार ने शनिवार को नूंह उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
यह भी पढे:-
सीएम नायब सिंह की सख्ती: जनता की शिकायत पर लापरवाहअधिकारी पर गिरेगी गाज।
बैठक में उपायुक्त, एसपी, एसडीएम, डीएसपी, थाना प्रभारियों सहित खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यात्रा से पूर्व हर पहलू पर विस्तृत चर्चा हुई — जिसमें संवेदनशील स्थानों की पहचान, ड्यूटी चार्ट, भीड़ नियंत्रण, सोशल मीडिया निगरानी, धार्मिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दे शामिल रहे।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
यह भी पढे:-
अब बेटी से मत हारिए: राज बब्बर का राजा राव इंद्रजीत पर तीखा हमला, भगवानपुर अस्पताल को लेकर गरमाया सियासी तापमान
एडीजीपी संजय कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान किसी भी तरह की शरारत, अफवाह या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय रखा जाए, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
यह भी पढे:-
स्वच्छ झिर गंगा अभियान टीम ने लगाया चेतावनी बोर्ड, झिरका रोड पर प्रवाहित सामग्री को लेकर उठाया कदम
बैठक में यात्रा मार्ग की सुरक्षा, CCTV निगरानी, ड्रोन से निगरानी, मोबाइल पुलिस टीमें और रिजर्व बलों की तैनाती जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीजीपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहे।
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
यह भी पढे:-
स्कूलों पर ताला, उड़ानों पर रोक! ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में प्रशासन का एक्शन मोड
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को क्षेत्रीय समन्वय बनाए रखने, आमजन में विश्वास कायम करने और समय रहते हर प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढे:-
नूंह निवासी मुबीन गिरफ्तार, हरियाणा रोडवेज चोरी कांड में बड़ा खुलासा
सभी अधिकारियों को वास्तविक समय पर फील्ड विजिट करने और जनप्रतिनिधियों व धार्मिक संगठनों से संवाद बनाए रखने को कहा गया ताकि शांति व सौहार्द का वातावरण बना रहे।
यह भी पढे:-
फिरोजपुर झिरका से रमेश आर्य प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापतिसमाज की एकता का संगठित प्रदर्शन।
गौरतलब है कि नूंह जिला पिछले समय में संवेदनशील घटनाओं का केंद्र रहा है, ऐसे में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर सतर्कता और सख्ती बेहद जरूरी मानी जा रही है।
यह भी पढे:-
मुस्लिम भाई बने सनातन धर्म आस्था के प्रतीक: 151 किलो की कांवड लेकर निकले गंगा जल यात्रा पर
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
कीवर्ड्स
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, Naheliya News Report, ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा, नूंह पुलिस बैठक, धार्मिक यात्रा सुरक्षा, सोशल मीडिया निगरानी #NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा_समाचार #DCNaheliyaJournalist
Thanks comments
you will be answered soon