ठेकेदारी के नए दरवाजे खोलती हरियाणा सरकार की योजना
हरियाणा में इंजीनियर युवाओं के लिए नई राह: ठेकेदार बनकर मिलेगा रोजगार, सरकार शुरू करेगी प्रशिक्षण योजना, हरियाणा में बेरोजगार इंजीनियर अब बनेंगे सरकारी ठेकेदार, 90 दिन की ट्रेनिंग और सरकारी प्रोजेक्ट्स – इंजीनियर युवाओं को तोहफा
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
(P18News/डीसी
नहलिया)
हरियाणा के बेरोजगार डिप्लोमा, आईटीआई और इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों के लिए राहत की बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में "हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना" की शुरुआत की है, जिसके तहत युवा वर्क्स कांट्रेक्टर (ठेकेदार) के रूप में प्रशिक्षित होंगे और उन्हें विभिन्न सरकारी इंजीनियरिंग परियोजनाओं से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढे:-कोंग्रेश विधायक मामन खान ने किया जलभराव से जूझते गांवों का दौरा, सरकार से मांगा किसानों को मुआवजा
90 दिन में बनेंगे सक्षम ठेकेदार
इस योजना के तहत श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में 90 दिन का विशेष ठेकेदारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (HEWP) पर सूचीबद्ध किया जाएगा। इस पोर्टल के जरिए ही उन्हें सरकारी प्रोजेक्ट्स मिलेंगे।
यह भी पढे:- बोल बम के नारों से झिरका गूंजा, सेवा शिविरों में उमड़ी आस्था
पोर्टल लॉन्च और ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए वेब पोर्टल (https://stt.itiharyana.gov.in) लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर पात्र युवा अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इसके अलावा, सभी प्रकार की सरकारी इंजीनियरिंग सेवाएं अब HEWP पोर्टल के जरिए ही आवंटित की जाएंगी। अभी तक इस पोर्टल पर 20,709 ठेकेदारों का डाटा मौजूद है, जिनमें से 6,476 ठेकेदार पंजीकृत हैं।
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका में भाजपा नूंह जिला टीम की परिचय बैठक सम्पन्न, संगठन में दिखा जोश
सिस्टम होगा पूरी तरह पारदर्शी
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सभी पंजीकरण, प्रोजेक्ट अलॉटमेंट और भुगतान की प्रक्रिया HEWP पोर्टल पर ही डिजिटल रूप में होगी। इस पारदर्शिता से न सिर्फ काम समय पर होगा, बल्कि युवा इंजीनियरों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
यह भी पढे:- अस्पताल निरीक्षण में मंत्री आरती सिंह राव का अलर्ट मोड: सुविधाएं हों पूरी या जिम्मेदार होंगे बर्खास्त
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, जनस्वास्थ्य विभाग के सचिव मोहम्मद शाइन, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढे:- क्या वोट बैंक की सियासत में दब गया मेवात की जनता का स्वास्थ्य अधिकार?
मुख्यमंत्री ने कही यह बात
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि तकनीकी रूप से योग्य लेकिन बेरोजगार युवा सरकारी योजनाओं में भागीदारी कर सकें। HEWP जैसे पोर्टल के माध्यम से उन्हें उनके हुनर के अनुरूप काम मिलेगा और सरकारी प्रक्रिया भी डिजिटल रूप से तेज़ होगी।”
यह भी पढे:- पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी और बिजली कार्यों में गड़बड़ियों की जांच करने फतेहाबाद पहुंची विधानसभा कमेटी
कीवर्ड्स:
#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist #CMNayabSaini #BJPHaryana #MohanLalBadoli #ManoharLal #MLARajeshNagar #RaoInderjitSingh #ArtisinghRao
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, हरियाणा रोजगार योजना, इंजीनियरिंग युवाओं के लिए योजना
Thanks comments
you will be answered soon