700 से अधिक कांवड़ियों ने लिया विश्राम, शिवम वाटिका बना आस्था का केंद्र
झिरका में शिवभक्ति का महाकुंभ, हर ओर बोल बम के जयकारे, शिवरात्रि पर आस्था चरम पर, झिरका बना कांवड़ियों की सेवा भूमि, पुलिस प्रशासन चौकस, सेवा शिविरों में भक्तों की सुरक्षा से लेकर श्रद्धा तक सबकुछ सुनिश्चित
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
फिरोजपुर झिरका क्षेत्र शिवभक्ति के रंग में रंग चुका है। तीन दिन से "बोल बम-बोल बम" के जयकारों की गूंज के बीच कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों का निरंतर आगमन हो रहा है। झिरका की सड़कें और हाईवे अब श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा का जीवंत संगम बन चुकी हैं।
यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका में भाजपा नूंह जिला टीम की परिचय बैठक सम्पन्न, संगठन में दिखा जोश
कांवड़ियों के स्वागत और सेवा के लिए नगर व क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दर्जनों कांवड़ सेवा शिविर स्थापित किए गए हैं। इन शिविरों में भक्तों के लिए भोजन, फल, जलपान, दवाई और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। शिवम वाटिका में श्री शिव कांवड़ सेवा समिति द्वारा संचालित शिविर विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यह भी पढे:- अस्पताल निरीक्षण में मंत्री आरती सिंह राव का अलर्ट मोड: सुविधाएं हों पूरी या जिम्मेदार होंगे बर्खास्त
शिविरों में उमड़ा सेवा भाव, 700 से अधिक कांवड़िये कर चुके विश्राम
शिव सेवा समिति के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वेश सिंगल ने बताया कि पिछले तीन दिनों में करीब 700 से अधिक शिवभक्त इस शिविर में विश्राम कर चुके हैं। समिति के सदस्य राधेश्याम खंडेलवाल, अशोक चावला, पार्षद विनोद जांगड़ा, हरीश नागपाल, ज्ञानचंद गोयल, कृष्ण पेंटर, अशोक गाबा आदि दिन-रात शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं।
यह भी पढे:- क्या वोट बैंक की सियासत में दब गया मेवात की जनता का स्वास्थ्य अधिकार?
शिविरों में न केवल भोजन-पानी बल्कि प्राथमिक चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई है। यह सेवा निस्वार्थ भाव से की जा रही है, जिससे श्रद्धालु कांवड़िये अपने गंतव्य तक यात्रा पूर्ण कर सकें।
यह भी पढे:- पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी और बिजली कार्यों में गड़बड़ियों की जांच करने फतेहाबाद पहुंची विधानसभा कमेटी
पुलिस प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
सावन मास और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सिटी थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने जानकारी दी कि हाईवे से लेकर शिविरों तक पुलिस और पीसीआर वैन की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। विशेषकर रात के समय भी शिविरों के आसपास पुलिस गश्त को और सख्त किया गया है।
यह भी पढे:- मेवात में रूह कंपाने वाली वारदात: छात्रा से गैंगरेप कर भागे आरोपी, पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
23 जुलाई को है शिवरात्रि, भोलेनाथ के जलाभिषेक को निकल रहे
शिवभक्त
श्रद्धालुओं के अनुसार, 23 जुलाई को सावन मास की शिवरात्रि है, जिस दिन भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाकर पूजन किया जाता है। इसके लिए हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री, ऋषिकेश सहित अन्य पवित्र स्थलों से भक्त गंगाजल भरकर लंबी यात्रा तय कर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।
यह भी पढे:- मुसलमानों की पहचान का दस्तावेज़ बनेगी जातीय जनगणना : मौलाना अरशद
कीवर्ड्स:
\#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence \#FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, कांवड़ यात्रा 2025, झिरका कांवड़ सेवा शिविर
Thanks comments
you will be answered soon