Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

नशा मुक्त हरियाणा: एनसीबी का 'नमक लौटा' अभियान फ़िरोज़पुर झिरका पहुंचा, छात्रों ने ली शपथ

नशा मुक्त हरियाणा: एनसीबी का 'नमक लौटा' अभियान फ़िरोज़पुर झिरका पहुंचा, छात्रों ने ली शपथ

नशे के खिलाफ 'साइक्लोन': फ़िरोज़पुर झिरका में NCB का 'नमक लौटा' अभियान, छात्रों ने ली शपथ, डीजीपी ओपी सिंह की बड़ी मुहिम: हरियाणा NCB ने 2 साल में पकड़े 11,000 से ज़्यादा नशा तस्कर, अब फोन पर दें नशे की गुप्त सूचना! 1933 बना नशेड़ियों का काल, NCB का अनोखा जागरूकता अभियान, नूंह-मेवात में ड्रग्स पर प्रहार: डॉ. अशोक वर्मा ने साइकिल पर पहुंचाई जागरूकता की अलख।

(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)

पुष्पेंद्र शर्मा, फ़िरोज़पुर झिरका/मेवात, हरियाणा: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक श्री ओपी सिंह के कुशल नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने का अभियान तेजी से जारी है। इसी कड़ी में, ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा अपने अनूठे 'नमक लौटा' अभियान के तहत हृदय परिवर्तन का संदेश गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं। आज वे फरीदाबाद से साइकिल पर सवार होकर फिरोजपुर झिरका पहुंचे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक विशाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह भी पढे:- नारनौल पैक्स में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का दबदबा: संजय भाटोटियां चेयरमैन, राकेश सेका उपचेयरमैन निर्विरोध निर्वाचित

इस कार्यक्रम में 737 विद्यार्थियों, 31 शिक्षकों और 3 अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारत सरकार की 'नशा मुक्त भारत अभियान' के प्रति संवेदनशीलता और हरियाणा में ब्यूरो के गठन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डीजीपी श्री ओपी सिंह के मार्गदर्शन में ब्यूरो द्वारा नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढे:- स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का 'आशीर्वाद' और 'विकास' का डबल डोज: बाघोत में जल अर्पण, 152-डी पर 'कट' का बड़ा ऐलान!

डॉ. वर्मा ने आंकड़ों के साथ ब्यूरो की सफलता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में हरियाणा में 3823 मामले दर्ज कर 5930 अपराधियों को जेल भेजा गया, जबकि वर्ष 2024 में 3330 मामलों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला गया है। इस वर्ष (जनवरी से जून तक) भी 1858 मामले दर्ज कर 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं, इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है, जो अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह भी पढे:- नूंह का आरोपी इमरान उर्फ 'अन्ना' रेवाड़ी में दबोचा: 5 साल बाद गो-तस्कर गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के आदेश तथा पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेंद्र कुमार की देखरेख में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है। डॉ. वर्मा ने जोर देकर कहा कि केवल गिरफ्तारियों से समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा। इसके लिए जागरूकता अति आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति अज्ञानता, लालच, या किसी अन्य कारण से नशे के दलदल में न फंसे।

यह भी पढे:-  क्या वोट बैंक की सियासत में दब गया मेवात की जनता का स्वास्थ्य अधिकार?

उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे भारत को 'ड्रग फ्री' बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1933, एनसीबी मानस पोर्टल, या हरियाणा के लिए विशेष रूप से जारी किए गए नंबर 9050891508 पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दें। उन्होंने कहा कि ऐसा करके प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई, जिससे इस महत्वपूर्ण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एक सामूहिक संकल्प लिया गया।

यह भी पढे:- CET पर छाया 'विवादों का बादल': 35,000 स्कूलों को बंद करने के फैसले पर भड़का प्राइवेट स्कूल संगठन, क्या बदलेगी तारीख?

एनसीबी का यह अभियान हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवाओं को जागरूक कर भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढे:- फिरोजपुर झिरका: पांडवकालीन झिरकेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, उमड़ेगी आस्था की भीड़

 हैशटैग्स:

#नशा_मुक्त_हरियाणा #NashaMuktaHaryana #NCB_हरियाणा #NCBHaryana #ओपी_सिंह #OPSinghIPS #फिरोजपुरझिरका #FirozpurJhirka #नशे_के_विरुद्ध_अभियान #AntiDrugCampaign #डॉ_अशोक_कुमार_वर्मा #DrAshokKumarVerma #जागरूकता #Awareness #मेवात #Mewat #पुलिस_कार्यवाही #PoliceAction #नमक_लौटा_अभियान #NamakLautaAbhiyan #हरियाणा_समाचार

यह भी पढे:-  राष्ट्रीय बजरंग दल में संगठनात्मक बदलाव, संजय जैमिनी को मिली नई कमान

#HaryanaNews #P18News #DCNaheliya #JournalistDCNaheliya #NaheliyaJournalistFirozpurJhirkaP18NewsDCNaheliyaMewatNewsPoliticalCondolenceFirozpurJhirkaJournalistहरियाणा_समाचारDCNaheliyaJournalist #फिरोजपुरझिरकासमाचार #P18Newsफिरोजपुरझिरका #पत्रकारडीसीनहलिया #DCNaheliyaNewsReport

विज्ञापन:-

विज्ञापन:-

आवश्यक सूचना:-

अगर आपकी कोई  समस्या है या फिर कोई प्रशानिक अधिकारी जान बूझकर  आपको या आपके के कार्य को नही कर रहा है तो आप हमे लिखे ईमेल P18NEWSHR@GMAIL.COM या हमारे Whatapp No+91-9813727685 पर सीधे अपनी समस्या को भेजे हम आपकी समस्या को प्रशानिक अधिकारियों व सरकार को अवगत कराएगे।

विज्ञापन:-

विज्ञापन:-

आवश्यक सूचना:-

अगर आपकी कोई  समस्या है या फिर कोई प्रशानिक अधिकारी जान बूझकर  आपको या आपके के कार्य को नही कर रहा है तो आप हमे लिखे ईमेल P18NEWSHR@GMAIL.COM या हमारे Whatapp No+91-9813727685 पर सीधे अपनी समस्या को भेजे हम आपकी समस्या को प्रशानिक अधिकारियों व सरकार को अवगत कराएगे।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner