अरावली की गोद में बसे पांडवकालीन शिव मंदिर में अभियंता ने किया जलाभिषेक
पवित्र जल से शिवलिंग पर अभिषेक कर बोले तुषार यादव : शांति का अनुभव अलौकिक, नूंह कार्यकारी अभियंता ने मंदिर समिति की सराहना की, कहा- सेवा भाव अनुकरणीय, सावन माह में ऐतिहासिक मंदिर बना श्रद्धा का केंद्र, बढ़ी धार्मिक पर्यटन की उम्मीद
फिरोजपुर झिरका (P18News/पुष्पेंद्र शर्मा)।
हरियाणा के अरावली की पर्वतमालाओं में बसे पांडवकालीन ऐतिहासिक शिव मंदिर में सोमवार को नगर परिषद नूंह के कार्यकारी अभियंता तुषार यादव ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्राचीन मंदिर में आकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से न केवल आत्मा को शांति मिलती है, बल्कि मानसिक स्थिरता और सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।
यह भी पढे:-
गड्ढे में गिर चुके हैं कई राहगीर, पार्षद और विभाग एक-दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी
तुषार यादव ने बताया कि यह शिवलिंग पांडवों के बड़े भाई राजा युधिष्ठिर द्वारा स्थापित किया गया था और इसे धार्मिक ही नहीं, ऐतिहासिक रूप से भी एक विशेष स्थान प्राप्त है। उन्होंने मंदिर समिति की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यहां सफाई से लेकर जल, प्रसाद व भक्ति के सभी प्रबंध निशुल्क उपलब्ध हैं।
यह भी पढे:-
हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा के चलते स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद: सीएम नायब सिंह सैनी
उन्होंने समिति को मंदिर परिसर की स्वच्छता, श्रृद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं और व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस दौरान शिव मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष छगनलाल शर्मा, पूर्व मार्केट कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन, व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य नवीन जैन, और अन्य धार्मिक सेवाभावी सदस्य भी मौजूद रहे।
यह भी पढे:-
झिरकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार: सावन माह के छठे: दिन महाकाल रूपमें प्रकट हुए भोलेनाथ
मंदिर परिसर में पहुंचने पर कार्यकारी अभियंता तुषार यादव का समिति के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
यह भी पढे:-
डॉ. शबाना शाह ने शाह समाज का बढ़ाया मान, RPSC परीक्षा में पाई बड़ी सफलता
इस मौके पर फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार भी विशेष रूप से मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार व प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न विकास कार्यों की योजना तैयार की जा रही है, जिससे यह धार्मिक स्थल स्थानीय ही नहीं, बाहरी श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सके।
मंदिर में सावन के पवित्र माह में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं, जो धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।
यह भी पढे:-
हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगा मुफ्त सफर हरियाणा सरकार की नई पहल
हैशटैग्स (Hashtags):
\#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews \#PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist \#ShivMandir #PandavKalMandir #MewatTourism #SawanMahadev #Jalabhishek
यह भी पढे:-
स्वच्छ
गंगा झीर अभियान की दो टूक: सिर्फ सेल्फी नहीं, पौधों की सेवा व ज़िम्मेदारी भी जरूरी
कीवर्ड्स
(SEO Keywords):
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, पांडवकालीन शिव मंदिर, तुषार यादव जलाभिषेक, मेवात धार्मिक स्थल, सावन शिव पूजा, नूंह नगर परिषद अधिकारी, अरावली शिव मंदिर दर्शन
Thanks comments
you will be answered soon