Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

पूर्व सरपंच हाजी इलियास की करंट से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

पूर्व सरपंच हाजी इलियास की करंट से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा
टूटी हाई वोल्टेज लाइन बनी मौत का कारण, विभागीय स्टाफ पर लापरवाही के आरोप
सुबह खेत जाते समय बिजली के तार में उल्झा हाजी , अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

 ब्यूरो रिपोर्ट, फिरोजपुर झिरका। रविवार प्रातः लगभग साढ़े चार बजे के करीब बेरियाबास गांव का पूर्व सरपंच हाजी इलियास को बिजली का करंट लग गया, जब तक उसका पता चला जब तक हालात गंभीर हो चुकी थी, ग्रामिणों की मदद से फिरोजपुर झिरका निजी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया , जहां डॉक्टर द्वारा हालत गंभीर होता देख बाहर के लिए रेफर कर दिया गया ।

पूर्व सरपंच हाजी इलियास फ़ाइल फोटो 

जिसे राजस्थान की सीमावर्ती इलाके अलवर अस्पताल ले जाया गया, जब तक अस्पताल पहुंचता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।‌ प्राप्त जानकारी अनुसार गत शनिवार रात्रि 9 बजे के आसपास लाइट आई जिसकी वजह से 11 हजार हाई वोल्टेज का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। 

यह भी पढे:- कब्रिस्तान टीनशेड और कुर्सियों की खरीद में घोटाले के आरोपसदस्य ने उठाई जांच की मांग

नब्बा, समीम, अरसद ने आरोप लगाते हुए बताया कि तार टूटने की जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को देने की लगातार कोशिश की जाती रही, लेकिन 6-7 लाईनमैन स्टाफ ने अपना फोन स्विच ऑफ किया हुआ था, सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार बिजली विभाग को तार टूटने की जानकारी मिल गई थी, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

यह भी पढे:- हरियाणा सरकार की बड़ी पहल: कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी और महिलाओं को रुपे 2100 मासिक भत्ता

 नब्बा, समीम और अरसद ने बताया कि यह कोई पहला हादसा नहीं है पहले भी तार टूटने का मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला बेहोश हो गई थी, जिसे समय पर प्राथमिक उपचार मिलने के चलते उसकी जान बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो सरकार ने यह आदेश दिये हुए हैं कि जो भी पुरानी लाईन डली हुई है

यह भी पढे:-  खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासानूंह पुलिस ने चार को दबोचानकदी व बाइक बरामद

वो जग-मग योजना के तहत बदली जाएं और नई केबिल डाली जाए, लेकिन आज भी बेरिया बास से लेकर शाहापुर तक पुरानी तार व खंबे नहीं बदले जा सके हैं। जिसके चलते समय-समय पर ऐसे हादसे होना आम बात हो गई है।

यह भी पढे:- कच्चे कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने की तैयारी पूरीअधिसूचना पर कर्मचारी संगठनों की सहमति अटकी

मिली जानकारी अनुसार रोजाना की भांति हाजी इलियास सुबह 4 बजे उठकर खेतों की तरफ घूमने के लिए जा रहा था, रास्ते में पड़ा बिजली का तार अंधेरे की वजह से दिखाई नहीं दिया और उसका पांव 11 हजार हाई वोल्टेज का टूटा हुआ तार में उलझ गया, जिसकी वजह से हाजी इलियास खेत में गिर गया और तड़पता रहा। गांव के लोगों की मानें तो बिजली के तार से उलझ कर गिरने के बाद उसके शरीर में हल्की आग लगी। गांव के कई लोगों ने आंच जलती हुई तो देखी, लेकिन नजदीक जाकर देखने की जहमत नहीं उठा सके, किसी समझदार व्यक्ति ने उस आग को नजदीक से देखा तो बिजली ने आदमी को पकड़ा हुआ था, जिसका ज़ोर से शौर मचाया।

यह भी पढे:- हरियाणा CET परीक्षा नियमों पर हाईकोर्ट की सख्तीनाबालिग अभ्यर्थी की याचिका पर सरकार को नोटिस

शौर की आवाज सुनकर कुछ नौजवान व आसपास के लोग खेत की तरफ दौड़ पड़े। जहां पर देखा तो हाजी इलियास जो गांव का पूर्व सरपंच था उसको बिजली ने पकड़ा हुआ था। यह देख लोग घबरा गये।  मौके पर जाकर देखा तो हाजी इलियास को 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली ने पकड़ा हुआ था, बिजली के तार को कपड़े से हटाया गया और उसे लेकर अस्पताल फिरोजपुर झिरका पहुंचे जहां पर मरीज की हालत गंभीर देख अलवर अस्पताल के लिए भेज दिया। जब तक मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचते रास्ते में ही दम तोड़ दिया।‌

यह भी पढे:- नूंह में मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में बैठक, मेवात के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा

मृतक हाजी इलियास के तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं। उसकी उम्र 60 साल बताई जा रही है। खबर लिखी जाने तक गांव के कब्रिस्तान में सुपूर्द ए खाक किया गया। जब इस मामले में थाना प्रबंधक सोमबीर फिरोजपुर झिरका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

फिरोजपुर झिरका करंट हादसा, बेरियाबास हाजी इलियास, बिजली विभाग लापरवाही, हाई वोल्टेज तार मौत, झिरका समाचार, हरियाणा हादसा, बिजली दुर्घटना झिरका, पूर्व सरपंच करंट, बिजली का करंट मौत

#FirozpurJhirka #Beriyabas #HajiIlyas #CurrentSeMaut #ElectricityNegligence #HaryanaNews #BijliHaadsa #NewsUpdate #FormerSarpanch

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner