ईद पर बेटियों को मिला शिक्षा का तोहफ़ा: फिरोजपुर झिरका में बांटी गईं साइकिलेंसरकारी स्कूल की छात्राओं को साइकिल गिफ्ट, समाज सेवा की मिसाल बनी ईदसैयद जाकिर हुसैन की अनूठी पहल: पढ़ने वाली बच्चियों की राह अब आसान
जफरुदीन बूमल (फिरोजपुर झिरका): जहाँ ईद अल-अजहा को कुर्बानी और इंसानियत के जज़्बे के साथ मनाया जाता है, वहीं इस बार त्यौहार को कुछ खास और सामाजिक तरीके से मनाया गया है। चेयरमैन परवेज़ अख्तर की निगरानी में सैयद जाकिर हुसैन के नेतृत्व में एक सराहनीय पहल करते हुए एक दर्जन से ज़्यादा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों को साइकिल गिफ्ट की गई। इस मुहिम का मकसद उन बच्चियों की मदद करना है जिन्हें रोज़ाना स्कूल आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
यह साइकिलें उन बच्चियों के लिए एक तोहफ़ा ही नहीं, बल्कि उनकी तालीम की राह को आसान बनाने का ज़रिया भी हैं। सैयद जाकिर हुसैन ने इस मौके पर कहा, "हमारा मकसद यही है कि हमारी बेटियाँ बिना किसी रुकावट के शिक्षा हासिल कर सकें। आज का ये छोटा-सा तोहफ़ा, कल इनके उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेगा।"
इस अवसर पर बच्चियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों की हौसला अफज़ाई करने वाली इस मुहिम की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। ईद के मौके पर किया गया यह काम इस बात की मिसाल है कि त्यौहार केवल खुशियाँ बाँटने का नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों की मदद कर समाज को बेहतर बनाने का भी नाम है।
यह भी पढे आज की विशेष खबरे
यह भी पढे:-हरियाणा सरकार की बड़ी पहल: कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी और महिलाओं को रुपे 2100 मासिक भत्ता
यह भी पढे:-कच्चे कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने की तैयारी पूरी, अधिसूचना पर कर्मचारी संगठनों की सहमति अटकी
यह भी पढे:-हरियाणा CET परीक्षा नियमों पर हाईकोर्ट की सख्ती, नाबालिग अभ्यर्थी की याचिका पर सरकार को नोटिस
यह भी पढे:- नूंह में मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में बैठक, मेवात के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा
🔑 कीवर्ड्स (Keywords): फिरोजपुर झिरका ईद मुहिम, साइकिल वितरण कार्यक्रम, सैयद जाकिर हुसैन समाज सेवा, बेटी बचाओ पढ़ाओ, सरकारी स्कूल छात्रा सहायता, बेटियों को साइकिल गिफ्ट, शिक्षा को बढ़ावा, ईद पर समाज सेवा, परवेज़ अख्तर चेयरमैन, ईद 2025 मानवता संदेश
#FirozpurJhirka #Eid2025 #BetiBachao #BetiPadhao #CycleGift #ZakirHussain #ParvezAkhtar #SamajSeva #EidWithPurpose #EducationForGirls #HumanityFirst
Thanks comments
you will be answered soon