गैस कटर से एटीएम काटने पहुंचे चोर, अलार्म बजते ही मची खलबली
(ब्योरो रिपोर्ट) रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के जौनावास गांव में देर रात करीब 1:45 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो युवक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने सीसीटीवी के तार काटे, तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में अलर्ट सिग्नल पहुंचा। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
![]() |
रेवाड़ी पुलिस की हिराशत मे आरोपगांव डुंगरवास निवासी जगविंद्र और संदीप |
डिजायर कार में पहुंचे थे आरोपी, गांव मसानी से पकड़े गए
आरोपियों की पहचान गांव डुंगरवास निवासी जगविंद्र और संदीप के रूप में हुई है। जगविंद्र एक होटल में वेटर का कार्य करता है, वहीं संदीप ट्रक बॉडी तैयार करने का कार्य करता है। ये दोनों डिजायर कार में सवार होकर आए थे और चोरी की योजना को अंजाम दे रहे थे।
यह भी पढे:-बस स्टैंड में शराबियों का कब्जा, महिला व यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल।
सीसीटीवी काटते ही बजा अलार्म, पुलिस पहुंची कुछ ही मिनटों में
जैसे ही चोरों ने सुरक्षा कैमरे के तार काटे, एटीएम से जुड़ा अलार्म पुलिस नियंत्रण कक्ष में बज उठा। कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जिससे चोर भागने की कोशिश में मसानी गांव की तरफ भागे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढे:- लाखों की लागत से लगाए पेड़ बने आवारा पशुओं का शिकार।
पैसे की तंगी ने बनाया चोर, बरामद हुए उपकरण
यह भी पढे:- गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई छबीलें, की वर्षा की कामना।
रेवाड़ी एटीएम चोरी, गैस कटर चोरी, सीसीटीवी अलार्म, डिजायर कार चोरी, एटीएम लूटपाट, Haryana crime news
#रेवाड़ी_चोरी #ATM_चोरी #गैस_कटर #HaryanaPolice #BreakingNews #CrimeAlert #रेवाड़ी_समाचार #CrimeNews
Thanks comments
you will be answered soon