सरपंच मोहम्मद हनीफ को पद से हटाया गया, उपायुक्त ने जारी किए आदेश
बसई मेव सरपंच मोहम्मद हनीफ को पद से हटाया गया, उपायुक्त नूंह ने कर्तव्य लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन
यह भी पढे:-
राजनीतिक भूचाल में राव इंद्रजीत सिंह का डिनर: भाजपा में उबाल, विधायकों से दिल्ली में होगी पूछताछ।
जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई, पंचायती राज प्रणाली में पारदर्शिता की प्राथमिकता
उपायुक्त मीणा बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
संवाद न्यूज़ एजेंसी
फिरोजपुर झिरका। ग्राम पंचायत बसई मेव के सरपंच मोहम्मद हनीफ को जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 51(3)(ई) के तहत की गई है। उपायुक्त ने सरपंच को उनके दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और कर्तव्य पालन में असफल पाए जाने पर यह निर्णय लिया।
यह भी पढे;-
हरियाणा के स्कूलों में उगाई जाएंगी सब्जियां, बच्चों को मिलेगा सेहतमंद मिड डे
मील।
इससे पूर्व, केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर मोहम्मद हनीफ को निलंबित कर दिया गया था। बाद में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नियमित जांच अधिकारी द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद उपायुक्त नूंह को सौंपी गई रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई कि मोहम्मद हनीफ ने सरपंच के रूप में ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित कार्यों को गंभीरता से नहीं निभाया।
यह भी पढे;-
हरियाणा में चिकित्सकों की भारी कमी, 1100 सरकारी पद खाली, मरीजों को नहीं मिल रहा गुणवत्तापूर्ण इलाज।
उपायुक्त मीणा ने आदेशों में कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने दोहराया कि जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे जनता के हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। किसी भी प्रकार की अनदेखी या लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढे:-
हरियाणा में बिजली बिल संकट: बदलाव के बाद 30% तक महंगे हुए बिल।
फिरोजपुर झिरका जन स्वास्थ्यविभाग की अनदेखी: दो महीने से गड्ढा बना प्रशासन की नाकामी का प्रतीक
यह भी पढे;-
हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्त हुईं मंत्री आरती सिंह राव, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश।
कीवर्ड्स:
सरपंच बसई मेव बर्खास्त, उपायुक्त आदेश नूंह, पंचायती राज हरियाणा, सरपंच मोहम्मद हनीफ, फिरोजपुर झिरका न्यूज़, Journalist DC Naheliya, P18 News, Naheliya Journalism, Haryana Sarpanch Action
हैशटैग्स:
#JournalistDCNaheliya #पत्रकारडीसीनहलिया #P18News #SarpanchRemoval #FerozepurJhirkaNews #PanchayatiRaj #HaryanaNews #BasaiMev
Thanks comments
you will be answered soon