Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

कोरियावास मेडिकल कॉलेज पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, विभागीय संचालन पर लिया फीडबैक

कोरियावास मेडिकल कॉलेज पहुंची आरती सिंह राव, व्यवस्थाओं पर जताई चिंता

कोरियावास मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करती हुई स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

नांगल चौधरी में स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोली कैबिनेट मंत्री ने, डॉक्टर-प्रशासन से संवाद, आरती सिंह राव का सख्त संदेश: कोई लापरवाही नहीं

यह भी पढे:- 
क्या वोटबैंक की सियासत में दब गया मेवात का स्वास्थ्य अधिकार? भाजपा सरकार की अनदेखी: 11 वर्षों से मेवात मेडिकल कॉलेज को नहीं हुये स्वास्थ्य मंत्री के दीदार।

(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)

नारनौल (P18News/डीसी नहलिया):

हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य विभाग की मुखिया आरती सिंह राव ने आज नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोरियावास मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। यह दौरा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत हुआ, जिसमें मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक ढांचे, चिकित्सा सुविधाओं और जनस्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की।

यह भी पढे:-
फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर ठग पलवल से गिरफ्तार

सुबह लगभग 10:00 बजे आरती सिंह राव मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंची जहां उन्होंने अधिकारियों व मेडिकल स्टाफ के साथ बैठक कर कॉलेज के दैनिक संचालन, उपलब्ध संसाधनों, मरीजों की सुविधा, आपातकालीन सेवाएं और स्टाफ की संख्या जैसे विषयों पर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधा में कोई कोताही न बरती जाए।

यह भी पढे:- 
चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों को अबसाल में सिर्फ दो बार होगी परीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कोरियावास मेडिकल कॉलेज के मास्टर प्लान मॉडल का निरीक्षण करते हुए।

यह भी पढे:-
सुनवाई सिर्फ कागजों में नहीं, समाधान जमीनी स्तर पर होगा: मंत्री आरती सिंह राव

"जनहित सर्वोपरि, स्वास्थ्य में कोई समझौता नहीं"

आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों की समस्याएं प्राथमिकता से सुलझाई जाएं और दवाओं की उपलब्धता हर समय बनी रहे। साथ ही उन्होंने मरीजों से संवाद कर प्रत्यक्ष रूप से उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित विभाग को उनके समाधान हेतु तुरंत निर्देश दिए।

यह भी पढे:-
डॉ. शबाना शाह ने शाह समाज का बढ़ाया मान, RPSC परीक्षा में पाई बड़ी सफलता

अधिकारियों से हुई महत्वपूर्ण चर्चा

स्वास्थ्य मंत्री ने कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन, डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और पैरामेडिकल टीम से अलग-अलग मुलाकात कर कॉलेज की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि साफ-सफाई, आपात सेवाएं, बिजली, पानी और मेडिकल इक्विपमेंट की उपलब्धता में कोई कमी न रहे।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कोरियावास मेडिकल कॉलेज के मास्टर प्लान मॉडल का निरीक्षण करते हुए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य और स्वास्थ्य अधोसंरचना की जानकारी ली। इसके पश्चात मंत्री आरती सिंह राव ने परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण भी किया।

मंत्री आरती सिंह राव ने परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण करते हुये। 

यह भी पढे:-
अगोन गांव में शराब ठेके के विरोध में सैनी समाज का फूटा आक्रोश, महिलाओं और युवाओं में असुरक्षा का माहौल

(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)

इस मौके पर विकास चेयरमैन मनीष मित्तल, छोटेलाल चेयरमैन, विक्रम सरपंच रामपुरा, दिनेश जैलदार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आमजनता ने भी मंत्री के समक्ष स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर मंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

यह भी पढे:-

हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगा मुफ्त सफर हरियाणा सरकार की नई पहल

हैशटैग्स व कीवर्ड्स:

\#NaheliyaJournalist \#FirozpurJhirka \#P18News \#DCNaheliya \#MewatNews \#PoliticalCondolence \#FirozpurJhirkaJournalist \#हरियाणा\_समाचार \#DCNaheliyaJournalist फिरोजपुर झिरका समाचार P18News फिरोजपुर झिरका पत्रकार डीसी नहलिया DC Naheliya News Report

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner