SET परीक्षा खत्म, हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों को दी राहत
शिक्षकों और छात्रों के बोझ को किया हल्का, SET सिस्टम पर लगी रोक, शिक्षा में बड़ा बदलाव: मूल्यांकन के नए ढांचे की शुरुआत
यह भी पढे:-
क्या वोटबैंक की सियासत में दब गया मेवात का स्वास्थ्य अधिकार? भाजपा सरकार की अनदेखी: 11 वर्षों से मेवात मेडिकल कॉलेज को नहीं हुये स्वास्थ्य मंत्री के दीदार।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
चंडीगढ़ (P18News/ब्यूरो रिपोर्ट):
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लाखों स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक बड़ा शैक्षणिक फैसला लिया है। अब कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्रों को पूरे शैक्षणिक सत्र में केवल दो बार परीक्षाएं देनी होंगी
यह भी पढे:-
झिरकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार: सावन माह के छठे: दिन महाकाल रूपमें प्रकट हुए भोलेनाथ
– अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा हर विषय में कराई जाने वाली SET (स्कूल एजुकेशनल टेस्ट) परीक्षा को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
यह भी पढे:-
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, SET परीक्षा के कारण शिक्षकों और विद्यार्थियों पर अत्यधिक मानसिक व शैक्षणिक दबाव उत्पन्न होता था। इसके अलावा SET परीक्षा के आयोजन में समय, संसाधन और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी अतिरिक्त भार पड़ता था।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
यह भी पढे:-
SET परीक्षा
क्या थी?
SET परीक्षा एक प्रकार की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा थी, जो कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के लिए होती थी। प्रत्येक विषय की परीक्षा 20 अंकों की होती थी और साल में तीन बार यह परीक्षाएं कराई जाती थीं। इन परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई के बीच-बीच में प्रगति का आकलन करना था।
यह भी पढे:-
हालांकि, समय के साथ यह प्रक्रिया बोझिल होती गई और शिक्षकों को अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था। इस संदर्भ में अभिभावकों और शिक्षकों के लगातार सुझावों के बाद सरकार ने यह बदलाव किया है।
यह भी पढे:-
हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगा मुफ्त सफर हरियाणा सरकार की नई पहल
अब कैसी होगी परीक्षा प्रणाली?
अब छात्रों को SET की जगह केवल दो मुख्य परीक्षाएं देनी होंगी:, अर्धवार्षिक परीक्षा (Half-Yearly) – अक्टूबर या नवंबर के आसपास, वार्षिक परीक्षा (Annual) – मार्च में
यह भी पढे:-
यह बदलाव शैक्षणिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे छात्रों को पाठ्यक्रम समझने, आत्ममूल्यांकन करने और शिक्षक-छात्र के बीच संवाद मजबूत करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढे:-
शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि “हमारा लक्ष्य परीक्षा प्रणाली को सरल और प्रभावी बनाना है, ताकि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दे सकें और विद्यार्थी दबाव मुक्त होकर सीख सकें।”
यह भी पढे:-
गड्ढे में गिर चुके हैं कई राहगीर, पार्षद और विभाग एक-दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी
हैशटैग्स और कीवर्ड्स: \#NaheliyaJournalist \#FirozpurJhirka \#P18News \#DCNaheliya \#MewatNews \#PoliticalCondolence \#FirozpurJhirkaJournalist \#हरियाणा\_समाचार \#DCNaheliyaJournalist \#हरियाणा\_शिक्षा\_नीति \#SetExamCancelled
यह भी पढे:-
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
Thanks comments
you will be answered soon