अगोन गांव में शराब ठेके के विरोध में सैनी समाज का फूटा आक्रोश, महिलाओं और युवाओं में असुरक्षा का माहौल
अगोन गांव बना नशाखोरी का गढ़? महिलाओं ने कहा- घर से निकलना हो गया खौफनाक, बच्चों तक पहुंचा शराब का जहर, गांव वालों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, बिना अनुमति चल रहा शराब ठेका, सरपंच और समाज दोनों ने उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग, गांव की बेटियों की इज्जत खतरे में! शराबियों की अश्लील हरकतों से मचा हड़कंप
यह भी पढे:-
क्या वोटबैंक की सियासत में दब गया मेवात का स्वास्थ्य अधिकार? भाजपा सरकार की अनदेखी: 11 वर्षों से मेवात मेडिकल कॉलेज को नहीं हुये स्वास्थ्य मंत्री के दीदार।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
फिरोजपुर झिरका (P18NEWS/जफरुद्दीन):
हरियाणा के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के अगोन गांव में सड़क किनारे खुले शराब ठेके को लेकर स्थानीय ग्रामीणों, विशेष रूप से सैनी समाज, में जबरदस्त नाराज़गी और चिंता देखने को मिल रही है। गांववासियों का कहना है कि इस शराब ठेके के चलते गांव का माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका है। सामाजिक शांति भंग हो रही है और महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
यह भी पढे:-
ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की ऐतिहासिक सफलता पर जताया गया हृदय से आभार
ग्रामीणों ने बताया कि इस ठेके के खुलने से चोरी, नशा, महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार और दुर्घटनाओं जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सैनी समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने शराब ठेके के खिलाफ लगातार आवाज़ उठाई और मेव स्थित आबकारी विभाग में कई बार शिकायतें दर्ज करवाईं। विभाग ने ठेका कुछ समय के लिए बंद भी किया, लेकिन 15 जुलाई 2025 को जैसे ही ठेका दोबारा खुला, गांव में जन आक्रोश फैल गया।
यह भी पढे:-
पांडवकालीन शिव मंदिर में जलाभिषेक से मिलती है आत्मिक शांति : कार्यकारी अभियंता तुषार यादव
गांव के प्रमुख नागरिकों – कुंदनलाल सैनी, ब्रज मोहन, कैलाश सैनी, उमाशंकर सैनी और रामजी लाल सैनी – ने बताया कि शराब के ठेके के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। वहीं, महिलाओं को घरों से निकलना असुरक्षित लगने लगा है। कई महिला घरों में भी डर के माहौल में जी रही हैं।
यह भी पढे:-
गड्ढे में गिर चुके हैं कई राहगीर, पार्षद और विभाग एक-दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी
ग्रामीणों ने खुलकर आरोप लगाया कि जब महिलाएं या बेटियां पशुओं के लिए चारा लाने जाती हैं, तो शराब के नशे में धुत लोग अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रामजी लाल सैनी ने कहा कि शराब की वजह से बच्चों के रिश्ते रुक रहे हैं, और समाज बर्बादी की कगार पर पहुँच रहा है।
यह भी पढे:-
हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा के चलते स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद: सीएम नायब सिंह सैनी
गांव के सरपंच नासिर ने भी इस ठेके पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ठेका दिन-रात खुला रहता है और सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतारों से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने इसे गांव के लिए गंभीर समस्या करार देते हुए प्रशासन से ठेका हटाने की मांग की।
यह भी पढे:-
झिरकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार: सावन माह के छठे: दिन महाकाल रूपमें प्रकट हुए भोलेनाथ
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई और ठेका बंद नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। यह विरोध केवल शराब के खिलाफ नहीं, बल्कि गांव की बेटियों और संस्कृति की रक्षा का आंदोलन है, जिसकी अनदेखी प्रशासन के लिए भारी पड़ सकती है।
यह भी पढे:-
डॉ. शबाना शाह ने शाह समाज का बढ़ाया मान, RPSC परीक्षा में पाई बड़ी सफलता
हैशटैग्स (Hashtags): \#NaheliyaJournalist \#FirozpurJhirka \#P18News \#DCNaheliya \#MewatNews \#PoliticalCondolence \#FirozpurJhirkaJournalist \#हरियाणा\_समाचार \#DCNaheliyaJournalist \#SharabVirodhAndolan \#AgonVillageNews
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
कीवर्ड्स (Keywords): फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist, सैनी समाज विरोध, अगोन गांव शराब ठेका, हरियाणा ग्रामीण आंदोलन, शराब के खिलाफ प्रदर्शन, पंचायत बिना अनुमति ठेका
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगा मुफ्त सफर हरियाणा सरकार की नई पहल
Thanks comments
you will be answered soon