कारी महबूब पर हमले के विरोध में फूटा गुस्सा, प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी
धार्मिक शिक्षक पर हमले से हिला मेवात, मुस्लिम समाज की चार मांगें प्रशासन के सामने, एसपी ऑफिस तक पहुंचा जनरोष, सीआईडी जांच की मांग से गरमाया नूंह, साजिशन हमला या सत्ता संरक्षण? पुलिस की ढील से समाज में उबाल
यह भी पढे:-
क्या वोटबैंक की सियासत में दब गया मेवात का स्वास्थ्य अधिकार? भाजपा सरकार की अनदेखी: 11 वर्षों से मेवात मेडिकल कॉलेज को नहीं हुये स्वास्थ्य मंत्री के दीदार।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
नूंह (P18News/जफरुद्दीन):
हरियाणा के नूंह जिले के पलड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध धार्मिक संस्था जामियातुल मुस्तफविया के वरिष्ठ शिक्षक और इस्लामी विद्वान कारी महबूब कामसी पर 6-7 जुलाई की दरमियानी रात को हुए जानलेवा हमले के बाद अब मुस्लिम समाज, वकील समुदाय और धार्मिक प्रतिनिधियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।
यह भी पढे:-
डॉ. शबाना शाह ने शाह समाज का बढ़ाया मान, RPSC परीक्षा में पाई बड़ी सफलता
घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की धीमी कार्रवाई और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर प्रतिनिधिमंडल ने एसपी नूंह से मुलाकात कर सख्त नाराजगी जताई।
यह भी पढे:-
अगोन गांव में शराब ठेके के विरोध में सैनी समाज का फूटा आक्रोश, महिलाओं और युवाओं में असुरक्षा का माहौल
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कारी महबूब कामसी समाज में शिक्षा, अनुशासन और धार्मिक मर्यादाओं के प्रतीक हैं। उन्होंने संस्था में सख्ती से अनुशासन लागू कर रखा था, जो कुछ स्थानीय प्रभावशाली परिवारों को नागवार गुजरा।
यह भी पढे:-
हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगा मुफ्त सफर हरियाणा सरकार की नई पहल
इसी रंजिश में उनके ऊपर साजिशन हमला किया गया जिसमें दोनों हाथ, एक पैर और रीढ़ की हड्डी गंभीर रूप से चोटिल हो गई।
यह भी पढे:-
ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की ऐतिहासिक सफलता पर जताया गया हृदय से आभार
प्रतिनिधिमंडल ने
एसपी को लिखित में चार मुख्य मांगें सौंपीं:
पीड़ित और उनके परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए, मुख्य आरोपी महिला समेत सभी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, हमले में प्रयुक्त पांच वाहनों को जब्त किया जाए, चौकी स्तर की जांच बंद कर सीआईडी या उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा जांच करवाई जाए।
यह भी पढे:-
पांडवकालीन शिव मंदिर में जलाभिषेक से मिलती है आत्मिक शांति : कार्यकारी अभियंता तुषार यादव
एसपी ने आश्वासन दिया
कि शिकायत को दोबारा लिखित में लें और उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे: मौलाना याह्या कासमी, मुफ्ती जाहिद हुसैन, मौलाना इरशाद (अमीर शरीयत हरियाणा), मौलाना शेर मोहम्मद अमानी, मास्टर कासिम, मुफ्ती सलीम सक्सेस, मौलाना साजिद रूमी। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता रमजान चौधरी और एडवोकेट अब्दुल राशिद भी मौजूद रहे।
यह भी पढे:-
गड्ढे में गिर चुके हैं कई राहगीर, पार्षद और विभाग एक-दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी
पीड़ित पक्ष की तरफ से अधिवक्ता चौधरी तल्हा बंटू पहले से केस देख रहे हैं, और अब तालिब हुसैन रूफीदिया को पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केस को और मजबूती से लड़ा जा सके।
यह भी पढे:-
हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा के चलते स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद: सीएम नायब सिंह सैनी
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि मेवात की गंगा-जमुनी तहज़ीब, धार्मिक शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक अनुशासन पर सीधा हमला है। यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो वे जिला स्तरीय आंदोलन की राह पर उतरेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुस्लिम समाज अब खामोश नहीं रहेगा।
यह भी पढे:-
झिरकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार: सावन माह के छठे: दिन महाकाल रूपमें प्रकट हुए भोलेनाथ
हैशटैग्स (Hashtags):
\#NaheliyaJournalist \#FirozpurJhirka \#P18News \#DCNaheliya \#MewatNews \#PoliticalCondolence \#FirozpurJhirkaJournalist \#हरियाणा\_समाचार \#DCNaheliyaJournalist \#MewatJustice \#KariMahboobAttack \#NuhNews
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
कीवर्ड्स (Keywords):
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist, कारी महबूब हमला, मुस्लिम समाज रोष, मेवात सुरक्षा मांग, नूंह प्रशासन विरोध, हरियाणा पुलिस आलोचना
Thanks comments
you will be answered soon