सेना की वर्दी की आड़ में साइबर ठग, पलवल से गिरफ्तार
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से ऑनलाइन ठगी, साइबर टीम की सटीक कार्रवाई, क्यूआर कोड और सिम से चल रहा था ठगी का धंधा, जांच में जुटी पुलिस, अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर, नेटवर्क की परतें खोलने की तैयारी
यह भी पढे:-
क्या वोटबैंक की सियासत में दब गया मेवात का स्वास्थ्य अधिकार? भाजपा सरकार की अनदेखी: 11 वर्षों से मेवात मेडिकल कॉलेज को नहीं हुये स्वास्थ्य मंत्री के दीदार।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
पलवल (P18News/वीरेन्द्र कुमार):
हरियाणा के पलवल जिले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर फर्जी सिमकार्ड और व्हाट्सएप अकाउंट के ज़रिए लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपी की पहचान मुस्तकीम पुत्र दीनु निवासी मंदपुरी, थाना गदपुरी जिला पलवल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर, मोबाइल व सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
यह भी पढे:-
सुनवाई सिर्फ कागजों में नहीं, समाधान जमीनी स्तर पर होगा: मंत्री आरती सिंह राव
एसपी पलवल वरुण सिंगला (आईपीएस) के दिशा-निर्देशन में पलवल पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इस मामले में थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को पीएसआई रोहित अपनी टीम के साथ आगरा चौक पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुस्तकीम एक फर्जी आर्मी अफसर बनकर ठगी कर रहा है और इस समय वह धतीर नहर के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल छापा मारा और मुस्तकीम को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से ओप्पो मोबाइल फोन मिला, जिसमें एक सिम कार्ड साहून पुत्र दीनु के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया।
(P18News की खबरें अब आपके Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
व्हाट्सएप के जरिए फर्जी पहचान
और ठगी
मोबाइल की तकनीकी जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि आरोपी ने व्हाट्सएप अकाउंट भी ‘Sabah G’ नाम से लॉगिन कर रखा था, जो साहिल पुत्र दीनु के नाम पर पंजीकृत नंबर से संचालित था। फोन में कई क्यूआर कोड, संदिग्ध चैटिंग व फर्जी लिंक मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि आरोपी डिजिटल माध्यम से ठगी का जाल फैला रहा था।
इतना ही नहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त मोबाइल नंबर के खिलाफ एनसीआर पोर्टल पर पहले से एक शिकायत दर्ज है, जिसमें धोखाधड़ी की पुष्टि होती है।
पुलिस रिमांड पर आरोपी से होगी
गहन पूछताछ
आरोपी मुस्तकीम फर्जी पहचान, व्हाट्सएप अकाउंट व ठगी के तरीकों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उसके नेटवर्क व अन्य सहयोगियों का भी खुलासा हो सके।
यह भी पढे:-
पांडवकालीन शिव मंदिर में जलाभिषेक से मिलती है आत्मिक शांति : कार्यकारी अभियंता तुषार यादव
थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, "जांच में जो भी व्यक्ति या गिरोह इस नेटवर्क से जुड़ा पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे।"
हैशटैग्स:
\#NaheliyaJournalist \#FirozpurJhirka \#P18News \#DCNaheliya \#MewatNews \#PoliticalCondolence \#FirozpurJhirkaJournalist \#हरियाणा\_समाचार \#DCNaheliyaJournalist \#PalwalCrimeNews \#CyberFraudIndia \#DDjagran \#FakeArmyOfficer \#DCNaheliyaNewsReport
यह भी पढे:-
झिरकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार: सावन माह के छठे: दिन महाकाल रूपमें प्रकट हुए भोलेनाथ
कीवर्ड्स:
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, साइबर ठगी, साइबर क्राइम पलवल, फर्जी सिम कार्ड ठग
Thanks comments
you will be answered soon