Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

बसई मेव के खनन माफियाओं पर एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम का ईनाम।

बसई मेव के  खनन माफियाओं पर  एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम का ईनाम।

फ़ोटो केप्सन :एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन चकबंदी विभाग के अधिकारी।

एक अरेस्ट,तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डेढ़ लाख का इनाम घोषित
चकबंदी विभाग के तीन अधिकारियों को भी किया गिरफ्तार।

सहयोगी संवाददाता 

फिरोजपुर झिरका :  अवैध खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीईसी) और एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है । बीते दिनों एसीबी द्वारा वन विभाग, खनन एवं भूविज्ञान विभाग तथा राजस्व के चकबंदी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की अवैध खनन में संलिप्तता को लेकर गांव बसई मेव के खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढे;-

समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले सरकार की योजनाओं का फायदा : राव इंद्रजीत सिंह।

यह भी पढे;- 
गांवों में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए सरपंच निभाएं सक्रीय भूमिका - उपायुक्त विश्राम कुमार मीणायह भी पढे;-
बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित करेंगे अधिकारी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

फ़ोटो केप्सन :पुलिस गिरफ्त में आरोपी बसई मेव  गांव के शेर मोहम्मद।

यह भी पढे :-
भाजपा महामंत्री का ऑडियो बम: पंचायत में सत्ता के लिए होमगार्ड पर दबाव।

सोमवार को एसीबी द्वारा एक खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया ,जिसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। वहीं फरार तीनों आरोपियों पर एसीबी ने 50–50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

यह भी पढे;-
अन्नपूर्णा धाम नांगल सोडा मेंश्योताज सिंह की पुण्यतिथि पर सवामणि भंडारे का आयोजन।

डीएसपी की शिकायत पर हुआ था केस दर्ज

बीते 1 जून को एसीबी ने डीएसपी अशोक कुमार की शिकायत पर  पूर्व सरपंच हनीफ  निवासी बसई मेव सहित दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली पहाड़ियों में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों की निगरानी के लिए  सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी गठित  (सीईसी) की गईं थी।  15 अप्रैल को पेश की गई निरीक्षण रिपोर्ट का हवाला दिया गया था।

यह भी पढे;- 
हरियाणा की तरक्की के लिए 32 बड़े फैसलेकर्मचारियों और किसानों को राहतमुख्यमंत्री नायब सैनी

ये सिफारिशें रिपोर्ट के पैरा नंबर 17 में वर्णित हैं। इसमें बताया गया है कि राजस्थान बाॅर्डर के साथ लगते गांव बसई मेव में ऐसे रास्तों का निर्माण कर दिया गया जो गैर जरूरी और स्थानीय किसानों के लिए हित मे नही थे। इन रास्तों का सीधा उद्देश्य अवैध खनन को बढ़ावा देना और राजस्थान सीमा के गांवों से आने वाली खनन सामग्री को अवैध तरीके से हरियाणा की सीमा में प्रवेश देना है।

यह भी पढे;- 
CM बनने की चाह नहीं, जन सेवा ही मेरा लक्ष्य: राव इंद्रजीत सिंह

सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीईसी) ने बताया गांव के सरपंच और अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ खनन

सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी ने अपनी सिफारिश में साफ आरोप लगाया है कि इन रास्तों का निर्माण वन विभाग, राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग, खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बसई मेव गांव के सरपंच तथा खनन माफिया के साथ गठजोड़ करके करवाया है। आरोप ये भी हैं कि सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के ने खनन माफिया के साथ जुगलबंदी करके अवैध धन अर्जित करने की नीयत से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध रास्तें बनवाए हैं।

यह भी पढे;-
योगेश तंवर के सोहना कार्यालय मेंमिठाइयों की मिठास: साहिन खान की जीत पर भाजपा में जश्न

सीईसी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर भी हैरत जताई कि स्थानीय किसानों को न तो रास्तों के निर्माण की कोई सूचना पहले दी और न ही इसके बदले में कोई मुआवजा दिया गया। रास्तों के निर्माण से 7 मई 1992 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उलंघना तो हुई ही, पंजाब भू संरक्षण कानून 1900 की भी धज्जियां उड़ाई गई।

यह भी पढे;-
नवनियुक्तबीईओ का बड़ा ऐलान: हर बच्चे तक पहुँचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा।

एसीबी गुरुग्राम द्वारा बसई मेव के दो अवैध रास्तो में चकबंदी विभाग के तत्कालीन कानूनगो को अख्तर हुसैन, जान मोहम्मद, तत्कालीन चकबंदी अधिकारी रामकुमार नूहू गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच  के दौरान आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य  पाएंगे।  जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर  अदालत पेश किया गया। 

यह भी पढे;-
फिरोजपुर झिरका में भाजपा का नया शक्ति प्रदर्शन, ग्रीवेंस कमेटी के नामों से खलबली।

एक खनन माफिया को एसीबी ने किया अरेस्ट,तीन पर इनाम घोषित 

एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी दिल्ली ने चार सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिसके बाद गांव बसई मेव से सोमवार को खनन में संलिप्त एक आरोपी शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था। जिसे मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढे;-
विपरीत हालात में बेटियां खुद बनेंगी अपनी ढाल, फिरोजपुर झिरका शिविर में आत्मनिर्भरता की सीख

रिमांड अवधि के दौरान जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर करवाई कि जाएगी। बीते 1 जून को एसीबी द्वारा शौकत, साबिर और हनीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी उसी दिन से फरार चल रहे थे । जिनकी गिरफ्तारी के लिए अब एसीबी गुरुग्राम की टीम ने 50–50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

 #बसईमेवखननकांड #खननमाफिया #FirozpurJhirkaNews #ACBGurugram #अवैधखनन #AntiCorruptionBureau #खननघोटाला #खननमाफिया_गिरफ्तार #शेरमोहम्मदगिरफ्तार #पुलिसएक्शन #SupremeCourtOrders #CECReport #AravaliMiningBan #IllegalMiningArrest #सरकारीमिलभगत #वनविभाग_भ्रष्टाचार #चकबंदीविभाग #राजस्वविभाग #मेवातसमाचार #हरियाणाखबरें #नूंह_समाचार #बसई_मेव #जांच_जारी #FIRRegistered #हनीफ_फरार #50हजारइनाम


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner