फिरोजपुर
झिरका: खेतों से मिट्टी की लूट, कृषि भूमि पर हो रहा निर्माण कार्यभोण्ड गांव में खेती की ज़मीन पर धड़ल्ले से अवैध
प्लाटिंग, प्रशासन
मौन
फिरोजपुर झिरका खंड के गांव भोण्ड में अवैध रूप से कृषि भूमि में प्लाटिंग और मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर है। प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की अनदेखी से ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण और खेती पर गंभीर असर पड़ रहा है।
यह भी पढे:- कब्रिस्तान टीनशेड और कुर्सियों की खरीद में घोटाले के आरोप, सदस्य ने उठाई जांच की मांग
डी.सी.नहलिया (फिरोजपुर झिरका) खंड के अंतर्गत आने वाले भोण्ड गांव में किसान और स्थानीय भूमाफिया मिलकर कृषि योग्य भूमि में अवैध रूप से प्लॉट काटने का कार्य कर रहे हैं। यह कार्य बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रहा है, जिससे क्षेत्र के पारिस्थितिक तंत्र और खेती योग्य जमीन पर संकट गहराता जा रहा है।
![]() |
कृषि योग्य भूमि पर अवेध प्लांटिंग मे कंस्ट्रेशन का कार्य चलता हुआ । |
स्थानीय सूत्रों की मानें तो खेतों से ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से बड़ी मात्रा में मिट्टी निकाली जा रही है और आसपास के निर्माण स्थलों तक पहुंचाई जा रही है। इससे खेतों की उर्वरता खत्म हो रही है और भूमि की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
यह भी पढे:- हरियाणा सरकार की बड़ी पहल: कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी और महिलाओं को रुपे 2100 मासिक भत्ता
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और संभवतः मिलीभगत के चलते यह अवैध कार्य खुलेआम दिन-रात चल रहा है। न तो राजस्व विभाग कोई सख्त कार्रवाई कर रहा है और न ही पर्यावरण विभाग।
![]() |
कृषि योग्य भूमि से ट्रेक्टरों द्वारा करीब चार से पाँच फीट मिट्टी से खुदा हुआ खेत |
यह भी पढे:- कच्चे कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने की तैयारी पूरी, अधिसूचना पर कर्मचारी संगठनों की सहमति अटकी
अब प्लाटिंग और मिट्टी खनन के चलते भूमि का स्वरूप ही बदलता जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए कृषि संकट खड़ा हो सकता है। गांव के कुछ जागरूक नागरिकों और युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है
यह भी पढे:- खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासा, नूंह पुलिस ने चार को दबोचा, नकदी व बाइक बरामद
यह भी पढे:- हरियाणा CET परीक्षा नियमों पर हाईकोर्ट की सख्ती, नाबालिग अभ्यर्थी की याचिका पर सरकार को नोटिस
हैशटैग्स #फिरोजपुरझिरका #भोण्ड गांव #अवैधप्लाटिंग #कृषिभूमि #मिट्टीखनन #प्रशासनमौन #पर्यावरणसंकट #ग्रामीणसमस्या #हरियाणाखबर
कीवर्ड्स फिरोजपुर झिरका अवैध प्लाटिंग, भोण्ड गांव मिट्टी खनन, कृषि भूमि में प्लाटिंग, हरियाणा प्लाटिंग विवाद, ग्रामीण अवैध निर्माण, फिरोजपुर झिरका, गांव भोण्ड हरियाणा, मेवात जिला ख़बरें, अवैध प्लाटिंग, खेतों से मिट्टी खनन, कृषि भूमि का दुरुपयोग, ग्रामीण अवैध निर्माण, खेतों की लूट, पर्यावरणीय नुकसान
Thanks comments
you will be answered soon